IPL 2025, Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने फैंस को खूब निराश किया. पहले दो मैच में उनकी कहानी ‘आए राम गए राम’ जैसी रही. रोहित क्री पर आए और पहले ही ओर में चलते बने. चेन्नई के खिलाफ तो रोहित खाता भी नहीं खोल पाए थे, फिर जीटी के खिलाफ जैसे तैसे उन्होंने 2 चौके लगाकर खाता खोला, लेकिन वो उसी ओवर में विकेट भी खो बैठे. इसका असर ये हुआ कि टीम को दोनों मैचों में हार मिली.
16.30 करोड़ मिले, अब उठ रहे सवाल
लगातार 2 मैचों में फ्लॉप होने के बाद अब रोहित शर्मा पर सवाल उठ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि आखिरी 10 आईपीएल पारियों में रोहित का बल्ला खामोश रहा है. उनके आंकड़े हैरान कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से पहले रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन रोहित की फॉर्म अब टीम के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है.
IPL 2025 में रोहित का प्रदर्शन
- पहला मैच- 4 गेंद खेलकर शून्य पर आउट.
- दूसरा मैच- 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट.
80th Single Digit Dismissal for Rohit Sharma in IPL 💔🥲#GTvsMI pic.twitter.com/QEGeESYTAk
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 29, 2025
---विज्ञापन---
पिछली 10 पारियों का खराब रिकॉर्ड
पिछली 10 पारियों में रोहित के आंकड़े देख फैंस चौंक रहे हैं. उन्होंने 10 पारियों में 154 रन किए हैं, जिनमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है. रोहित 6 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. उन्होंने सिर्फ 2 बार 30+ रन बनाए हैं.
@MohammadKaif couldn’t hold back his admiration as Siraj bowled an absolute gem to dismiss Rohit Sharma.
The commentary box was in awe of the precision and skill in Siraj’s execution. A delivery that left everyone stunned.#IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1,… pic.twitter.com/DEtxEvxIJw
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
करियर में आंकड़े हैं शानदार, लेकिन हालिया फॉर्म बेहद खराब
रोहित शर्मा वैसे तो इस लीग के लीजेंड हैं. वो आईपीएल करियर में अब तक 6636 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 43 फिफ्टी हैं, लेकिन हालिया प्रदर्शन उनके कद और प्रतिभा के अनुरूप नहीं है.अब फैंस को उम्मीद है कि हिटमैन जल्द से जल्द फॉर्म में लौटे और मुंबई को छठा खिताब दिलाने के लिए जोर लगाएं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘महेंद्र सिंह धोनी को करनी चाहिए CSK की कप्तानी’, इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई ये बड़ी मांग