IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए आज से ठीक एक सप्ताह बाद नीलामी का बाजार लगेगा। दुबई में आईपीएल ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए किन-किन खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, इसकी लिस्ट भी सामने आ गई है। आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, लेकिन इनमें से सिर्फ 67 खिलाड़ियों पर ही बोली लगने की संभावना बताई जा रही है। आईपीएल ऑक्शन के लिए 119 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। खिलाड़ी ने खुद इसका कारण बताया है।
IPL 2024 Player Auction List Announced ✅
---विज्ञापन---Here are the Numbers You Need To Know 🔽#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/WmLJMl3Ybs
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL Auction 2024: जिस टीम में जाएंगे ये 10 खिलाड़ी, उसकी खुल जाएगी किस्मत, महज 75 लाख है बेस प्राइस
क्या क्रिकेट से संन्यास लेगा बल्लेबाज
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन का नाम नहीं देना चर्चा का विषय बना हुआ है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब ने अपना नाम क्यों नहीं दिया है। वह लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए थे। आईपीएल के अलावा शाकिब ने खुद के संन्यास लेने पर भी बयान दिया है। खिलाड़ी ने कहा कि मैं फिलहाल बांग्लादेश के लिए मैच खेलने पर फोकस करना चाहता हूं। मेरी योजना यह है कि मैं अपना सारा समय सिर्फ राष्ट्रीय स्तर के खेल पर दूं। शाकिब ने आगे कहा कि मैं क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट खेलता हूं, मैं आगे भी अपना खेल जारी रखना चाहूंगा। इससे साफ है कि शाकिब ने अभी तक संन्यास लेने के बारे में विचार नहीं किया है।
Shakib Al Hasan provides some insight on his Bangladesh future 👇https://t.co/cwG38d56IU
— ICC (@ICC) December 12, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: बदलना चाहते हैं किस्मत, तो Dream 11 में इन 5 खिलाड़ियों पर जरूर खेलें दांव, पैसों की होगी बारिश!
PSL से भी वापस लिया नाम
बता दें कि शाकिब को आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान ऊंगली में चोट लग गई थी, तब से ही कप्तान रेस्ट कर रहे हैं। शाकिब ने कहा कि मुझे ठीक होने में अभी भी 2 सप्ताह का समय लगेगा। मुझे लगा था कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगा, लेकिन डॉक्टर ने मुझे अभी भी आराम करने की सलाह दी है। शाकिब ने आगे कहा कि मैं वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाना चाह रहा हूं, अगर मैं ठीक हो गया तो इस सीरीज का हिस्सा बनूंगा। बता दें कि सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि शाकिब ने पीएसएल से भी अपना नाम वापस ले लिया है।