---विज्ञापन---

IPL Auction 2024: जिस टीम में जाएंगे ये 10 खिलाड़ी, उसकी खुल जाएगी किस्मत, महज 75 लाख है बेस प्राइस

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए इन 10 धुंरधरों ने अपनी बेस प्राइस महज 75 लाख रुपये रखी है। इसमें मैट हेनरी, शाई होप और फेबियन एलन जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जो अपने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत कर चुके हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 12, 2023 09:49
Share :
matt henry olly stone finn allen shai hope ipl auction 2024
कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी। (Social Media)

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आगामी मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमों के साथ-साथ खिलाड़ी भी तैयार हैं। नए साल में आईपीएल के बाद जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भी होगा। ऐसे में प्रमुख टूर्नामेंट से पहले टी20 फॉर्मेट में खुद को परखने के लिए सभी खिलाड़ी जी जान से जुट गए हैं।

ये बात तो हर किसी को पता है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल से अच्छा मंच और कोई नहीं हो सकता है। यही वजह है कि कई स्टार खिलाड़ी इस बार आईपीएल में जरूर शिरकत करना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने लीग के लिए अपनी बेस प्राइस भी काफी कम रखी है। यहां आईपीएल टीमों के लिए भी यह फायदे का सौदा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction List Announced: ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल

आगामी सीजन के लिए उन्हें बेहद कम खर्च में अच्छे खिलाड़ियों के मिलने की उम्मीद है। बात करें आगामी आईपीएल नीलामी के लिए ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में जो अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत कर चुके हैं और इस बार 75 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतर रहे हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

---विज्ञापन---

ईश सोढ़ी – 75 लाख – न्यूजीलैंड – गेंदबाज
फिन एलन – 75 लाख – न्यूजीलैंड – बल्लेबाज
फेबियन एलन – 75 लाख – वेस्टइंडीज – ऑलराउंडर
कीमो पॉल – 75 लाख – वेस्टइंडीज – ऑलराउंडर
शाई होप – 75 लाख – वेस्टइंडीज – विकेटकीपर बल्लेबाज
मैट हेनरी – 75 लाख – न्यूजीलैंड – गेंदबाज
लांस मॉरिस – 75 लाख – ऑस्ट्रेलिया – गेंदबाज
ओली रॉबिन्सन – 75 लाख – इंग्लैंड – गेंदबाज
बिली स्टेनलेक – 75 लाख – ऑस्ट्रेलिया – गेंदबाज
ऑली स्टोन – 75 लाख – इंग्लैंड – गेंदबाज

आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2024 की नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। खिलाड़ियों की मंडी इस बार भारत में नहीं बल्कि दुबई में सजेगी। इसका गवाह 19 दिसंबर को दुबई का कोका कोला एरिना बिल्डिंग बनेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 12, 2023 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें