IPL 2024 Retention: रविवार 26 दिसंबर को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है। लेकिन रिलीज-रिटेन के बाद अपने फाइनल स्क्वॉड से सबसे ज्यादा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फैंस को चौंकाया है।
इस बार आरसीबी ने अपने तीन बड़े गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है जिसके बाद सभी के मन में अब ये सवाल उठ रहा है कि कहीं आरसीबी का ये फैसला उन पर भारी न पड़ जाए। हालांकि अब बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर अब आरसीबी किस बड़े गेंदबाज पर दाव खेलेगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘Home MI Home,’ हार्दिक पांड्या ने Mumbai Indians में वापसी के बाद दिया पहला रिएक्शन
RCB ने इन गेंदबाजों को किया रिलीज
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन सबसे बड़े गेंदबाज जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को रिलीज किया है। इन तीनों गेंदबाज आईपीएल में आरसीबी गेंदबाजी डिपार्टमेंट की रीड की हड्डी माने जाते थे। ऐसे में नए सीजन से पहले उनको रिलीज कर देना आरसीबी का बड़ा फैसला है।
इन तीनों गेंदबाजों ने आरसीबी के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की है। आईपीएल 2022 में तो हसंरगा ने 26 विकेट हासिल किए थे और वे आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। वहीं पिछले सीजन में हसरंगा ने 19 विकेट हासिल किए थे।
The memories you have given us will be cherished forever! The RCB Management and our 12th Man Army will continue to cheer you on, no matter where you go. Once an RCBian, always an RCBian! ❤️
All the best for the auction, gents. 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #IPLRetentionDay… pic.twitter.com/rW1PZIzxjg
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 26, 2023
RCB इस गेंदबाज पर खेल सकती है दाव
तीन बड़े गेंदबाज रिलीज करने के बाद अब सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर अब आरसीबी कौन से गेंदबाजों पर दाव खेलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल ऑक्शन 2024 में आरसीबी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर बढ़चढ़कर बोली लगा सकती है। अभी आरसीबी के पर्स में 23.25 करोड़ की राशि बची है। ऐसे में आरसीबी मिचेल स्टार्क पर बोली लगाकर हर हाल में उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
बता दें, मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार साल 2015 में आईपीएल खेला था। उस वक्त भी वो आरसीबी टीम का ही हिस्सा थे। स्टार्क ने अभी तक आईपीएल में 27 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 34 विकेट हासिल किए है। अब स्टार्क पूरे 8 साल बाद आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार है।