---विज्ञापन---

IPL 2024: KKR का चौंकाने वाला फैसला, स्टार खिलाड़ी को किया टीम से रिलीज

IPL 2024: केकेआर ने मिनी ऑक्शन के दौरान अपने अनोखे फैसले से सभी को चौंका दिया है। केकेआर ने टीम के स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 26, 2023 14:22
Share :
IPL 2024 KKR released Shardul Thakur from team in mini Auction
Image Credit- Social Media

IPL 2024 Mini Auction: आईपीएल 2024 के लिए आज यानी 26 नवंबर को खिलाड़ियों को रिटेन या फिर रिलीज करने की आखिरी तारीख है। खिलाड़ियों की लगातार अदला-बदली की जा रही है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है। केकेआर ने अपने स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है। अब इस खिलाड़ी को कोई भी टीम अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। यह खिलाड़ी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं, बावजूद इसके इस स्टार को रिलीज करना चौंकाने वाला फैसला है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- West Indies को लगा बड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया संन्यास, बताया चौंकाने वाला कारण

10.75 करोड़ में खरीदा था KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया है। शार्दुल गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं। कोलकाता ने शार्दुल को 10.75 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। अब शार्दुल का नाम एक बार फिर से ऑक्शन में चला जाएगा और उसे कोई भी टीम अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। आईपीएल में हर टीम चाहती है कि उसके पास एक ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे, लेकिन केकेआर ने शार्दुल को बाहर कर दिया है।

ये भी पढ़ें;- IPL 2024: RCB को लगा बड़ा झटका, Bangalore छोड़ हैदराबाद में चला गया स्टार खिलाड़ी

बदल जाएगा केकेआर का कप्तान

आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान भी बदल जाएगा। पिछले सीजन स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के चोटिल होने का कारण नीतीश राणा को कप्तान बनाया गया है। लेकिन इस साल अय्यर पूरी तरह से ठीक हैं और आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में इस आईपीएल सीजन नीतीश राणा को कप्तानी छोड़ना होगा और श्रेयस अय्यर एक बार फिर से कप्तानी संभालेंगे। अय्यर के खेलने से टीम में और अधिक मजबूती आएगी। अय्यर कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं, विश्व कप में उनके बल्ले से शतकीय पारी भी आ चुकी है। ऐसे में अय्यर कोलकाता को आईपीएल ट्रॉफी जीता सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 26, 2023 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें