IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन में अब 24 घंटों से भी कम का समय रह गया है। मंगलवार 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 ऑक्शन दुबई में आयोजित होगा। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजीज खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए तैयार है। लेकिन ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों के नाम सामने आए है जो आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल है। इन देशों के कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन से अपना-अपना नाम वापस ले लिया है।
1. रेहान अहमद (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले अपना नाम वापस ले लिया है। इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को जानकारी देते हुए बताया कि जो खिलाड़ी फिट नहीं है और जिनको अभी इंटरनेशनल मैच खेलने है, वे आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा जो खिलाड़ी फिट है और जिनको अभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है वो आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे।
19 years old Rehan Ahmed has been asked by ECB to withdraw his name from IPL because he is young and should not spend much time away from home.
-He will have to return home after playing 5-match test series in India. #IPL2024 pic.twitter.com/demM7I0b1l
---विज्ञापन---— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) December 18, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: कब होगा आईपीएल 17 का आगाज, सामने आई तारीख! फाइनल मैच को लेकर भी आई रिपोर्ट
2. तस्किन अहमद और मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम (बांग्लादेश)
आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए तीन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन अब दो खिलाड़ी तस्किन अहमद और मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम ने ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई को देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि तस्किन अहमद और मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम जिन्हें नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया है वे अब आईपीएल 2024 संस्करण के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
3. जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड पर इस बार कई फ्रेंचाइजीज की नजरें है। जोश का नाम आईपीएल 2024 ऑक्शन में तो है लेकिन वे मई के महीने में आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे। जोश आईपीएल के शुरुआती चरण के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन जो खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं वो फुल टाइम आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जोश हेजलवुड भी इन दिनों शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं।