नई दिल्ली: हैदराबाद के मैदान में किंग कोहली ने ताबड़तोड़ रन बरसाकर क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग कोहली ने 63 गेंदों में 12 चौके-4 छक्के ठोक 100 रन जड़े। चार साल बाद आईपीएल में शतक जमाकर किंग कोहली गदगद नजर आए।
कोहली ने वीडियो कॉल से बयां किए जज्बात
सेंचुरी और बड़े अंतर से मैच जीतने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। अनुष्का अक्सर मैच देखने स्टेडियम में मौजूद रहती हैं, लेकिन वे इस बार वहां नहीं थीं तो कोहली ने उन्हें वीडियो कॉल कर अपने जज्बात बयां किए।
#ViratKohli𓃵
Kohli after match video call with Anushka #RCBvsSRH pic.twitter.com/xsrmE8Qak5— Ajeet Kumar🇮🇳 (@ajeetkr03) May 18, 2023
---विज्ञापन---
वहीं अनुष्का ने भी अपने पति की सेंचुरी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोहली की तस्वीरों के साथ लिखा- वह एक बॉम्ब हैं। क्या पारी है। अनुष्का ने इसी के साथ दिल का इमोजी लगाया।
Anushka Sharma's Instagram story for King Kohli. pic.twitter.com/fViaY0H9Un
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2023
हैदराबाद में गूंजे आरसीबी-कोहली के नारे
कोहली भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन के पास कैच आउट हुए। विराट की शानदार पारी देख हैदराबाद का स्टेडियम आरसीबी और कोहली के नारों के गूंज उठा। कोहली सेंचुरी जमाने के बाद थोड़े इमोशनल भी नजर आए। वहीं जब वह शानदार पारी खेलकर मैदान से लौट रहे थे, तब सन राइजर्स के खिलाड़ी उन्हें बधाई देते दिखाई दिए।
Only Virat Kohli fans are allowed to like this pic.twitter.com/8OtjezEE1h
— leisha (@katyxkohli17) May 18, 2023
14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंची आरसीबी
इस मैच में 8 विकेट से शानदार जीत के बाद आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी की नेट रन रेट 0.180 है। उसने 14 पॉइंट और -0.128 NRR के साथ बैठी मुंबई इंडियंस को नीचे खिसका दिया है। अब सभी टीमों के पास अपने एक-एक मुकाबले बचे हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बाहर होने के बाद प्लेऑफ का मुकाबला रोचक हो गया है। अब तक सिर्फ गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ क्वालिफाई कर चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी 4 टीमें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ती हैं।