IPL 2023, RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से मात दे दी। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी से सभी को मुरीद बना लिया। जायसवाल के अलावा संजू सैमसन ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने मैच के दौरान कुछ ऐसा काम किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।
संजू सैमसन ने वाइड जाती गेंद को छेड़ा
दरअसल दूसरी पारी में 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी। यशस्वी जासवाल 94 पर तो कप्तान संजू सैमसन 48 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी गेंदबाज कर रहे सुयश शर्मा ने गेंद डाली जो वाइड की ओर जा रही थी, मगर सैमसन साइड हटकर गेंद के विकेट के पीछे जाने से पहले आगे आ गए। सैमसन इस गेंद को डिफेंड करने में कामयाब रहे और यह डॉट बॉल साबित हुई। सैमसन इस बॉल पर बड़ा शॉट भी लगा सकते थे या फिर यह बॉल वाइड के साथ-साथ विकेट कीपर से मिस होकर बाउंड्री तक भी जा सकती थी, मगर यशस्वी जायसवाल के शतक के लिए संजू सैमसन ने इस गेंद पर डिफेंस किया।
यशस्वी जायसवाल छक्के से चुके
संजू सैमसन चाहते थे कि यशस्वी जायसवाल छक्का जड़े और अपना शतक पूरा करें, लेकिन उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी। दरअसल अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली गेंद वाइड यॉर्कर डाली जिसपर जायसवाल ने अंदर हटकर चौका जड़ दिया। ऐसे में वे अपने शतक से 2 रन से चूक गए। जायसवाल भले ही शतक नहीं जड़ पाए लेकिन संजू सैमसन की हर तरफ तारीफ हो रही है।