---विज्ञापन---

IPL 2023: सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को दी ब्रेक लेने की सलाह, जानें वजह

IPL 2023, GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मंगलवार रात गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद में खेले गए मैच में टीम को 55 रनों के बड़े अंतर से हार मिली। मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही। मुंबई इंडियंस की ये चौथी हार थी और वह […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 26, 2023 14:07
Share :
IPL 2023 Rohit Sharma Sunil Gavaskar

IPL 2023, GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मंगलवार रात गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद में खेले गए मैच में टीम को 55 रनों के बड़े अंतर से हार मिली। मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही।

मुंबई इंडियंस की ये चौथी हार थी और वह सांतवे पायदान पर पहुंच गई है। इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं और कप्तान रोहित शर्मा को भी कुच मैचों के लिए ब्रेक लेने की सलाह दी है। गावस्कर की ऐसा कहने के पीछे की वजह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है।

---विज्ञापन---

सुनील गावस्कर ने इसीलिए दी रोहित को आराम करने की सलाह

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। सही कहूं तो मैं चाहता हूं कि कुछ समय के लिए रोहित शर्मा भी एक ब्रेक ले लें और खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखें। इसके बाद वह आखिरी के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें एक छोटे से ब्रेक की सख्त जरूरत है। वह फिलहाल काफी ज्यादा बेचैन लग रहे हैं। हो सकता है कि वह इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहे हों, मुझे नहीं पता।’ उनके मुताबिक मुंबई इंडियंस को अब कई चमत्कार ही प्लेऑफ में ले जा सकता है।

मैच का लेखा-जोखा

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की तरफ से अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ पारियां खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ से नेहल वढेरा ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 40 रन बनाए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 26, 2023 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें