IPL 2023: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अभी तक एवरेज रहा है। शिखर धवन के नेतृत्व वाली ये टीम प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ छठवें नंबर पर काबिज है। इस टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं। हालांकि शिखर धवन पिछले 3 मैचों में चोट के चलते बाहर बैठे हैं। शिखर धवन को लेकर टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने बड़ा बयान दिया है।
प्रीति जिंटा ने शिखर धवन को लेकर दिया ये बयान
प्रीति जिंटा ने शिखर धवन को अपनी टीम में पाकर खुशी जाहिरी है। उन्होंने धवन की कप्तानी को लेकर दिल छूने वाला बयान दिया है।स्टार स्पोर्ट्स से हुई बातचीत में प्रीति जिंटा ने कहा कि, ‘वह एक अच्छे इन्सान हैं। आपको बताती हूं कि किसी ने खिलाड़ियों को स्पीकर्स देने के लिए कहा लेकिन नेट गेंदबाजों को स्पीकर्स नहीं मिले। इस बात पर शिखर धवन नाराज दिखे और उन्होंने सभी को स्पीकर्स देने के लिए कहा और मुझे लगता है यही लीडरशिप है।’
और पढ़िए – IPL 2023: दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों पर जमकर बरसे ब्रायन लारा, कही ये बात
हम काफी भाग्यशाली हैं
प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि ‘शिखर हमेशा खुश रहते हैं और उनके आने से एक माहौल बना रहता है। गब्बर का औरा काफी अच्छा है। वह रील्स भी बनाते है और काफी टैलेंटेड हैं। मुझे लगता है कि एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में वह हमारी टीम में है और इसलिए हम काफी भाग्यशाली हैं। वह काफी शांत स्वभाग के इन्सान है।’
और पढ़िए – IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर से कप्तानी में हो गई चूक, लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
शिखर धवन कमाल के फॉर्म में हैं
दरअसल, इस सीजन शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की है। हालांकि उन्हें चौथे मुकाबले में चोट लग गई, जिसके चलते वह पिछले 3 मैचों में नहीं खेले। उन्होंने इस सीजन 4 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 233 रन बना दिए हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि धवन अगले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। उनके बाहर होने पर इंग्लैंड (England) के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By