IPL 2023: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है। दिल्ली 8 में से 6 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। इस टीम का मध्यक्रम चिंता विषय है, जो आउट ऑफ फॉर्म से जूझ रहा है। आज गुजरात के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले टीम के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने अक्षर पटेल को टॉप ऑर्डर में बैटिंग नहीं कराने के पीछे की वजह बताई है।
अक्षर पटेल को टॉप ऑर्डर में बैटिंग नहीं कराने को लेकर प्रवीण आमरे ने कहा कि ‘उनके पास मैच को फिनिश करने की क्षमता है। हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो फिनिशर का रोल निभा सके। इस सीजन अक्षर पटेल ने हमारे लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इसी वजह से उन्हें कई बार रोककर रखा जाता है ताकि वो आखिर में जाकर मैच फिनिश कर सकें।’
पिछले मुकाबले में भी लेट बैटिंग करने आए थे अक्षर
दरअसल, दिल्ली की टीम के लिए पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी, तब अक्षर पटेल को काफी बाद में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। उन्होंने आकर 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दिल्ली मैच में काफी पिछड़ गई थी। लिहाजा उसे हार मिली है। इसके बाद उन्हें ऊपर नहीं भेजने को लेकर टीम को आलोचना झेलनी पड़ी थी।
शानदार फॉर्म में हैं अक्षर
अक्षर पटेल इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। वह दिल्ली की टीम के लिए गेंद-बल्ले दोनों से योगदान दे रहे हैं। अक्षर पटेल ने इस सीजन अब तक 8 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। वह 211 रन बना चुके हैं। खास बात ये है कि अक्षर बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग कर रहे हैं।