---विज्ञापन---

LSG Vs GT: नूर अहमद के लिए राशिद खान ने दी डेब्यू कैप, जानिए कौन है गुजरात का धाकड़ प्लेयर

LSG Vs GT: आईपीएल में आज डबल डेकर मुकाबला हो रहा है। पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के लिए अफगानिस्तान के क्रिकेटर नूर अहमद ने डेब्यू किया है। उन्हें टीम के उपकप्तान राशिद खान ने डेब्यू कैप दी। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 22, 2023 15:43
Share :
Noor Ahmed debuts in Gujarat Titans
Noor Ahmed debuts in Gujarat Titans

LSG Vs GT: आईपीएल में आज डबल डेकर मुकाबला हो रहा है। पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के लिए अफगानिस्तान के क्रिकेटर नूर अहमद ने डेब्यू किया है। उन्हें टीम के उपकप्तान राशिद खान ने डेब्यू कैप दी।

पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

नूर अहमद को पहली बार प्लेइंग-11 में जगह मिली है। पिछले मुकाबले में वह बतौर इमेक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे। आज के मुकाबले में नूर अहमद को अल्जारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि 16 अप्रैल को गुजरात और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में नूर अहमद ने इमेक्ट के तौर पर 2.2 ओवर गेंदबाजी करके 29 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को आउट किया था।

राशिद ने दिया डेब्यू कैप

खास बात यह है कि नूर अहमद अफगानिस्तान से आते हैं और वह अपनी टीम के कप्तान राशिद खान को अपना आइडियल मानते हैं। ऐसे में आज का मुकाबला उनके लिए खास हो गया है क्योंकि गुजरात के उपकप्तान राशिद खान ने ही उन्हें डेब्यू केप दी। बता दें कि मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था।

बिग बैश लीग खेल चुके हैं नूर

खास बात यह है कि नूर अहमद आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स टीम में चुना गया था। वह बिग बैश लीग खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने 15 साल और 350 दिन में ही बिग बैश लीग मैच खेला था।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

First published on: Apr 22, 2023 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें