IPL 2023: आईपीएल में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम को मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जहां जमकर रन बरसते हैं। खास बात यह है कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला आरसीबी के खिलाफ जमकर चलता है। ऐसे में आरसीबी के गेंदबाजों को आज राहुल को रोकना होगा।
केएल राहुल इस सीजन में भले ही अब तक उस फॉर्म में नजर ना आए हो जिसके लिए वह जाने जाते हैं। लेकिन उनका बल्ला कभी भी फॉर्म में आ सकता है। राहुल ने पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ जमकर रन बनाए थे। ऐसे में लखनऊ की टीम आज भी उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी।
और पढ़िए – RCB vs LSG: डु प्लेलिस के पास टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, निकोलस पूरन 1000 रन के पास
आरसीबी के खिलाफ चलता है राहुल का बल्ला
- इंनिग्स-12
- रन-612
- 132 सर्वश्रेष्ट पारी
- औसत-76.25
राहुल का होम ग्राउंड
खास बात यह है कि राहुल भले ही लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन वह आरसीबी के लिए भी लंबे वक्त तक खेल चुके हैं। इसके अलावा राहुल कर्नाटक से आते हैं ऐसे में एम चिन्नास्वामी उनका होम ग्राउंड है। जहां राहुल का बल्ला जमकर चलता है।
और पढ़िए – निकोलस पूरन ने लगाई IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी, ये बल्लेबाज भी नहीं है पीछे, देखिए आंकड़े
लखनऊ को जीत की दरकार
खास बात यह है कि राहुल का बल्ला आरसीबी के खिलाफ भले ही चलता है। लेकिन उनकी टीम को अब तक आरसीबी के खिलाफ जीत नहीं मिल पाई है। पिछले सीजन में लखनऊ और आरसीबी के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। लेकिन दोनों ही मैचों में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था और आरसीबी को जीत हासिल हुई थी। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ लखनऊ पहली जीत की तलाश में होगी।