---विज्ञापन---

IPL 2023: पहले ही मैच में Gujarat Titans को बड़ा झटका, ये दिग्गज चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम के सीनियर प्लेयर केन विलियमसन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। पहले मुकाबले में बाउंड्री लाइन पर कैच लेत वक्त वह घुटना चोटिल कर बैठे थे। चोटिल होते ही वह मैदान से बाहर गए थे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 1, 2023 14:07
Share :
IPL 2023 Kane Williamson out
IPL 2023 Kane Williamson out

IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम के सीनियर प्लेयर केन विलियमसन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। पहले मुकाबले में बाउंड्री लाइन पर कैच लेत वक्त वह घुटना चोटिल कर बैठे थे। चोटिल होते ही वह मैदान से बाहर गए थे और बैटिंग करने नहीं आए। अब खबर आई है कि वह पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे। केन विलियमनस का इस सीजन नहीं खेल पाना हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात के लिए बड़ा झटका है।

कैसे चोटिल हुए थे केन विलियमसन?

दरअसल, पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में केन विलियमसन चोटिल हुए। 13वें ओवर में सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था, जिस पर विलियमसन ने कैच लेने की कोशिश की। वह बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाने के बावजूद कैच नहीं ले पाए। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 रन बचाए, क्योंकि जो छक्का होना चाहिए थे, वो चौके में तब्दील हो गया, लेकिन केन विलियसन बुरी तरह चोटिल हो गए।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/HamziSr4/status/1641824112002715649?s=20

केन विलियमसन आईपीएल 2023 से हुए बाहर

आज तक की खबर के अनुसार, केन विलियमसन की चोट गंभीर है। वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। मैच में बैटिंग के दौरान वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे, उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में साई सुदर्शन को टीम में लाना पड़ा था, जिन्होंने 20 रनों को योगदान दिया था। गुजरात ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता।

---विज्ञापन---

गुजरात ने विलियमनस को 2 करोड़ में खरीदा था

विलियमसन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। वह अपने दम पर खेल पलट सकते हैं। वह तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी जानते हैं। खराब फॉर्म के चलते केन विलियमसन को पिछले सीजन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया था, जिसके बाद आईपीएल 2023 के लिए केन ने अपना नाम दिया और गुजरात ने उन्हें 2 करोड़ रूपये में खरीदा था।

केन विलियमसन का रिकॉर्ड

केन विलियमसन ने आईपीएल में खूब रन बनाए हैं। उनके करियर की तो आईपीएल के 77 मैचों में विलियमसन 36.22 की औसत से 2101 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस लीग में 18 अर्धशतक भी लगाए हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 01, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें