IPL 2023: आईपीएल 2023 के तहत 27 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा मैच होना है। इस मुकाबले से पहले ड्वेन ब्रावो ने सीएसके के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रहाणे को आईपीएल के सबसे बेहतरीन लोकल प्लेयर्स में से एक बताया है। साथ ही उनकी धुआंधार बैटिंग के पीछे का राज भी खोला है।
आईपीएल 2023 में वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर रहे ड्वेन ब्रोवो इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका में हैं। ब्रावो के मुताबिक सीएसके में हर एक खिलाड़ी को खुलकर खेलने की छूट होती है, इसलिए रहाणे इस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।
अजिंक्य रहाणे का मैं बहुत बड़ा फैन रहा हूं – ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ने अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ‘रहाणे भारत के बेस्ट लोकल प्लेयर्स में से एक हैं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। यहां तक कि जब वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे तब भी मैं उनको काफी पसंद करता था। इसलिए हम खुश हैं कि अब वो हमारी टीम का हिस्सा हैं। हां उनका गेम ट्रांसफॉर्म जरूर हुआ है लेकिन उनके पास हमेशा से ही क्षमता थी।’
रहाणे को लेकर ब्रावो ने किया खुलासा
आखिर क्यों अजिंक्य रहाणे इस सीजन बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस संदर्भ में ब्रोवा ने काह कि सीएसके में किसी प्लेयर के ऊपर दबाव नहीं डाला जाता है और उसे अपने हिसाब से खेलने की छूट दी जाती है। रहाणे ने साबित किया है कि वो भारत के बेहतरीन टैलेंट में से एक हैं। मुझे काफी खुशी है कि उन्हें इंडियन टीम में सेलेक्ट कर लिया गया है।’
इस सीजन रहाणे का प्रदर्शन ?
इस सीजन अजिंक्य रहाणे का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने अभी तक पांच पारियों में 52.25 की जबरदस्त औसत के साथ 209 रन बनाए हैं। इस सीजन रहाणे का स्ट्राइक रेट काफी चौंकाने वाला रहा है। उन्होंने 199.04 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। खास बात ये है कि रहाणे के पूरे आईपीएल करियर का इतना स्ट्राइक रेट नहीं है। यही वजह है कि रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंडियन टीम में भी सेलेक्ट कर लिया गया है।