---विज्ञापन---

IPL 2023: आईपीएल की 10 टीमों के कप्तान तय, जानिए किस टीम की कमान किसके हाथ

IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो जाएगी। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइंटस के बीच खेला जाएगा। खास बात यह है कि आईपीएल की सभी 10 टीमों में से कुछ टीमों के कप्तान तो पहले से तय थे। लेकिन कुछ टीमों के कप्तान अब तक नहीं हो पाए थे। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 23, 2023 23:08
Share :
ipl 2023 captains of 10 ipl teams decided
ipl 2023 captains of 10 ipl teams decided

IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो जाएगी। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइंटस के बीच खेला जाएगा। खास बात यह है कि आईपीएल की सभी 10 टीमों में से कुछ टीमों के कप्तान तो पहले से तय थे। लेकिन कुछ टीमों के कप्तान अब तक नहीं हो पाए थे। लेकिन अब सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों के नामों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में हम आपको सभी 10 टीमों के कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

IPL 2023 के लिए 10 टीमों के कप्तान

  • महेंद्र सिंह धोनी- चेन्नई सुपर किंग्स
  • रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस
  • फाक डु प्लेसिस-रॉयल चेलेजर्स बेंगलुरू
  • हार्दिक पंड्या-गुजरात टाइंटस
  • श्रेयस अय्यर- कोलकाता नाइट राइटर्स
  • संजू सेमसन- राजस्थान रॉयल्स
  • केएल राहुल-लखनऊ सुपर जाइंट्स
  • शिखर धवन- पंजाब किंग्स
  • एडन मारक्रम-सनराइजर्स हैदराबाद
  • डेविड वॉर्नर-दिल्ली कैपिटल्स

और पढ़िए‘अगर सलेक्टर्स को लगता है…’, डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान

दिल्ली-हैदराबाद ने बनाए नए कप्तान

बता दें कि इस सीजन के लिए दिल्ली और हैदराबाद की टीमों ने नए कप्तानों के नामों का ऐलान किया है। ऋषभ पंत की चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम को कप्तानी सौंपी है। इसके अलावा पंजाब किंग्स की कप्तानी इस साल शिखर धवन करेंगे। जबकि बाकि 7 टीमों के कप्तान पिछले ही हैं।

तीन विदेशी कप्तान

इस बार आईपीएल में तीन विदेशी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। जबकि साउथ अफ्रीका के फाक डु प्लेसिस रॉयल चेलेजर्स बेंगलुरू की कमान संभालेंगे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के एक और बल्लेबाज एडन मारक्रम को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने का मौका मिलेगा।

और पढ़िएRCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हुआ टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज

इस बार इन ग्राउंड पर होंगे IPL मैच

इस बार आईपीएल के मैचों के लिए 12 मैदान तय किए गए हैं। जहं आईपीएल के सभी मैच खेलें जाएंगे। इनमें चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, गुवाहाटी, लखनऊ, दिल्ली, धर्मशाला, मोहाली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरू शामिल हैं। जहां इस बार आईपीएल के सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Feb 23, 2023 01:27 PM
संबंधित खबरें