IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज आज से हो रहा है। इस बार सभी की नजरें हार्दिक पांड्या पर रहेंगी, जिन्होंने गुजरात की टीम को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया था। पिछले सीजन हार्दिक पांड्या ने कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंद-बल्ले से कमाल किया था। अब आईपीएल 2023 के आगाज से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है।
डिविलियर्स ने अपने बयान में हार्दिक पांड्या का बैटिंग क्रम बताया। उन्होंने कहा कि ‘मेरी राय में हार्दिक पांड्या का नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना थोड़ा पहले है, मैं उन्हें नंबर 5 या 6 पर रखना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि नंबर 5 उनके लिए परफेक्ट क्रम है। अगर यह दाएं-बाएं (संयोजन) और मैच की स्थिति के साथ संतुलन बना सकता है, तो मुझे नहीं लगता कि उनके लिए इससे बेहतर क्रम है।’
और पढ़िए – IPL 2023, CSK vs GT: इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर क्या है एमएस धोनी की राय? कैप्टन कूल ने दिया ये बयान
क्यों पांड्या को नंबर 5 पर देखना चाहते हैं डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डिविलियर्स मानते हैं कि गुजरात टाइटन्स के पास इस सीजन में मिडिल ऑर्डर मेंडेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसी तूफानी खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में इन दोनों को अलग करने के लिए बीच में हार्दिक पांड्या का नंबर 5 पर आना सही रहेगा। गुराजत के लिए राशिद खान भी हैं, जो सातवें नंबर पर निचले क्रम में हैं। मैं उन्हें दो लेफ्टी को तोड़ते हुए देखना चाहूंगा। नंबर 5 पर हार्दिक, नंबर 4 पर मिलर और नंबर 6 पर तेवतिया।
और पढ़िए – IPL 2023, CSK vs GT: इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर क्या है एमएस धोनी की राय? कैप्टन कूल ने दिया ये बयान
हार्दिक पांड्या का पिछला सीजन
पिछले सीजन की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने कप्तानी करते हुए गुजरात को चैंपियन बनाया था। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। 15 मैचों में पांड्या के नाम 44.27 की औसत से 487 रन थे। उन्होंने 12 मैचों में 4 नंबर पर बैटिंग की थी। इस दौरान 350 से ज्यादा रन बनाए थे। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या किस नंबर पर बैटिंग करते हैं।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By