---विज्ञापन---

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर दुनिथ वेल्लालागे ने की इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ, टीम इंडिया को भी दी बधाई

Dunith Wellalage India vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में भले ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हो, लेकिन श्रीलंका के एक खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीत लिया। महज 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे ने न केवल 10 ओवर में 40 रन देकर 5 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 10, 2024 00:29
Share :
Dunith Wellalage Ind vs SL Asia Cup 2023 Super 4
Dunith Wellalage Ind vs SL Asia Cup 2023 Super 4

Dunith Wellalage India vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में भले ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हो, लेकिन श्रीलंका के एक खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीत लिया। महज 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे ने न केवल 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए बल्कि मुश्किल पिच और परिस्थितियों में आठवें नंबर पर उतरकर 46 गेंदों में नाबाद 42 रन ठोक डाले। वेल्लालागे ने 3 चौके-1 छक्का जड़ा। वे मैच के हीरो रहे। उन्हें इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

कुलदीप यादव की तारीफ 

वेल्लालागे ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया और कुलदीप यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा- सबसे पहले मैं भारतीय टीम को बधाई देना चाहता हूं। दुर्भाग्य से हम आज मैच हार गए, लेकिन हमारे पास अब एक और मैच है। हम फाइनल में जगह बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

वेल्लालागे ने कहा- आगे कहा- कुलदीप यादव एक महान गेंदबाज हैं, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। जबकि मैंने अपना सामान्य खेल खेलने और सकारात्मक रहने की कोशिश की। आप कैसा महसूस कर रहे थे? इस सवाल के जवाब में वेल्लालागे ने कहा- छोटी उम्र से ही मैंने कड़ी मेहनत की, मैंने पॉजिटिव माइंडसेट रखा। मैं अपनी टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मेरा बहुत सपोर्ट किया।

कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन 

इस मैच में एक बार फिर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट निकाले, जबकि रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला। टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 41 रन से जीत के बाद फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले से होगा।

(panoramichealth.com)

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 13, 2023 12:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें