---विज्ञापन---

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड? सीरीज में बिखेरेंगे जलवा या होंगे फ्लॉप

India vs South Africa: क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला चलेगा। चलिए बताते हैं क्या कहता है उनके पुराने रिकॉर्ड्स।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 26, 2023 06:32
Share :
India vs South Africa test series virat kohli and Rohit Sharma record in test
Image credit- Social Media

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फैंस की चाहत है कि साउथ अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर हराकर इतिहास रचा जाए, ताकि आईसीसी विश्व कप 2023 में मिली हार को कुछ हद तक भुलाया जा सके। फैंस की ये भी चाहत होगी की इस सीरीज में उनके फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन बरसे। लेकिन क्या आपको पता है की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट और रोहित का प्रदर्शन कैसा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: Boxing Day Test में भारत के लिए खतरा, 17 में से सिर्फ चार मैचों में मिली जीत

क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ चलता है विराट का बल्ला

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिनमें कोहली के बल्ले से 1236 रन निकले हैं। आपको बता दें कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही आया है। अफ्रीका के खिलाफ कोहली के बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं। विराट ने टेस्ट में 55.10 के स्ट्राइक रेट और 56.18 के औसत से रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:- Team India Schedule 2024: क्रिकेट ही क्रिकेट…16 टेस्ट और सिर्फ 3 वनडे खेलेगा भारत; देखें पूरा शेड्यूल

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड

भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठीक ठाक रहा है। हालांकि रोहित शर्मा का बल्ला कोहली की तरह आग नहीं उगल सका है, लेकिन फिर भी उन्होंने टीम ने लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनके बल्ले से 678 रन निकले हैं। रोहित ने भी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ा है। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 3 शतकीय पारी खेली है, जिसमें उनका अधिकतम व्यक्तिगत स्कोर 212 रन रहा है। बता दें कि रोहित के बल्ले से अफ्रीका के खिलाफ 64.63 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 26, 2023 06:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें