India vs South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अगले महीने से होने वाले सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड से चौंका दिया है। अफ्रीका टीम में वाइट बॉल क्रिकेट से कई दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है। आईसीसी विश्व कप से बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों की सीरीज और वनडे मैचों की सीरीज में कप्तान टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा को भी मौका नहीं मिला है।
South Africa have named their squads for the multi-format home series against India 👇#SAvIND https://t.co/xB7pW9VbuI
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 4, 2023
ये भी पढ़ें:- INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
विश्व कप में टेम्बा का खराब प्रदर्शन
आईसीसी विश्व कप में साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथ में थी, लेकिन उनका बल्ला बिलकुल भी नहीं चला। वहीं, कगिसो रबाडा की भी गेंदबाजी में अधिक धार देखने को नहीं मिली, माना जा रहा है कि इस कारण से भी साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। अगले साल टी20 विश्व कप होने वाला है, ऐसे में साउथ अफ्रीका ने उसी हिसाब से स्क्वाड का ऐलान किया है। हालांकि रबाडा और टेम्बा दोनों रेड बॉल क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।
ICYMI: India Women have named their squads for the all-format series against England, beginning 6 December in Mumbai.
Details 👇https://t.co/JT0tsGuVKV
— ICC (@ICC) December 4, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 में बड़े उलटफेर की तैयारी! ‘Delhi छोड़ CSK में शामिल हो सकते हैं ऋषभ पंत’
IND vs SA ODI Match
एडम मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से विश्व कप की टीम साफ! अब ये 15 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्सा
Feeling of Maiden series win as Captain 🏆
Backing last-over hero Arshdeep 👊
Message for fans 🤗Skipper SKY heaps praises on #TeamIndia's impressive all-round performance after an entertaining Bengaluru thriller!
Full video 📽️ By @28anand | #INDvAUS https://t.co/YQAvB3lGil pic.twitter.com/XlVEttb1mQ
— BCCI (@BCCI) December 4, 2023
IND vs SA T20 Match
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडम मारक्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
IND vs SA Schedule
रविवार – 10 दिसंबर – पहला टी20 मैच – डरबन
मंगलवार – 12 दिसंबर – दूसरा टी20 मैच – गकेबेरहा
गुरुवार – 14 दिसंबर – तीसरा टी20 मैच – जोहान्सबर्ग
रविवार – 17 दिसंबर – पहला वनडे – जोहान्सबर्ग
मंगलवार – 19 दिसंबर – दूसरा वनडे – गकेबेरहा
गुरुवार – 21 दिसंबर – तीसरा वनडे – पार्ल
26 दिसंबर से 30 दिसंबर – पहला टेस्ट – सेंचुरियन
03 जनवरी से 07 जनवरी – दूसरा टेस्ट – केप टाउन