India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया का ऐलान कुछ ही देर में करने वाली है। लेकिन उससे पहले मीडिया में टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेटों में खिलाड़ियों को लेकर चर्चा होने लगी है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रोहित शर्मा की इस दौरे पर टी20 टीम इंडिया में वापसी हुई है, रोहित अब टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।
वनडे टीम में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी शामिल किया गया है। रजत पाटीदार इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा रजत आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला करते है। बता दें, संजू सैमसन को काफी इंतजार के बाद टीम इंडिया में जगह मिली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी संजू को नजरअंदाज कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित शर्मा की वापसी, टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे हिटमैन; वनडे टीम में नया कप्तान!
सूर्याकुमार यादव की वनडे टीम से हुई छुट्टी
इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनेवाली वनडे सीरीज से सूर्या को आराम दिया गया है। क्योंकि वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो गई है।
Sanju Samson & Rajat Patidar included in the South Africa ODIs. [RevSportz] pic.twitter.com/yfK6TURZ3i
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2023
वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है। वहीं टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा और आर अश्विन को शामिल किया गया है। वहीं कुलदीप यादव को भारतीय टी20 टीम में चुना गया।
KL Rahul will lead Indian team in the South Africa ODI series. [Express Sports] pic.twitter.com/GCHeVAcrIN
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2023
IND vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट – 26-30 दिसंबर, 2023 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट – 3-7 जनवरी, 2024 (केप टाउन)
IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)