India vs South Africa Probable XI and Head to Head 3rd T20I Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (14 दिसंबर) जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में जहां मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका की कोशिश रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम करे। वहीं सूर्यकुमार एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह यहां सफलता हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त करे। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है।
फैंस भी इस हाईवोल्टेज मैच पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। अहम मुकाबले से पूर्व बात करें दोनों टीमें मैदान में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं, तो वो इस कुछ इस प्रकार हो सकता है।
यह भी पढ़ें- IND Vs SA: ‘भारत के लिए अच्छे संकेत..’ टीम इंडिया को मिली हार पर बोले गौतम गंभीर; गिनाए सकारात्मक प्वाइंट्स
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, मार्को जानसन और तबरेज शम्सी।
भारतीय टीम में बदलाव क्यों है जरूरी?
भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरा मुकाबला मेजबान टीम अपने नाम करने में कामयाब हुई थी। ऐसे में अगर ब्लू टीम को इस सीरीज में हार के अपमान से बचना है तो उसे आखिरी मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी है।
दूसरे टी20 मुकाबले में कोच और कप्तान ने इन्फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई के ऊपर तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और कुलदीप यादव पर भरोसा जताया था।
हालांकि, ये खिलाड़ी मैदान में कुछ खास प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे थे। ऐसे में निर्याणक मुकाबले में टीम मैनेजमेंट अपने इन्फॉर्म खिलाड़ियों को फिर से मैदान में उतार सकती है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड:
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 फॉर्मेट में अबतक कुल 25 बार आमने सामने हुई है। इस दौरान भारतीय टीम को 13 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है, जबकि अफ्रीकी टीम ने 11 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।