India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों से भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाम वापस ले लिया है। जो भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचना दे दी है कि वो सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों से भी बाहर रहने वाले हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कोहली ने शुक्रवार को बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित किया। जिस दिन चयनकर्ताओं ने राजकोट, रांची और धर्मशाला में टेस्ट के लिए टीम तय करने के लिए एक ऑनलाइन बैठक की थी।
शुरुआत में दो मैचों से हुए थे बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के पहले दो मैचों से विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते टीम से बाहर रहने का फैसला किया था। इसको लेकर विराट कोहली ने बीसीसीआई को भी इन्फॉर्म किया था। दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद फैंस बेसब्री से विराट कोहली की वापसी का इंतजार कर थे। सभी फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया में वापसी करेंगे। लेकिन अब विराट कोहली ने तीन मैचों से भी नाम वापस ले लिया है। जिसके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।
It’s time for a comeback in whites @imVKohli
Plz come back 🙏
We are waiting 💪#INDvsENG . #Mukesh . #Vizag . #ViratKohli.
pic.twitter.com/wkcDh77VQV— VK FC (@ViratKohli__VK) February 6, 2024
ऐसा अब पहली बार होगा जब विराट कोहली किसी घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे। अब टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर भी इंजर्ड हो गए है जिसके बाद अय्यर भी इस पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर थे। अभी तक सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद टेस्ट मैच में पहले इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 28 रनों से हराया था उसके बाद भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से मात दी थी।
प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव
अभी तक बीसीसीआई ने सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान नहीं किया था। सेलेक्टर्स भी अभी तक विराट कोहली की वापसी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन भी बदली-बदली दिख सकती है। पहले मैच में चोटिल होने वाले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की भी तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है। अब सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- AFG vs SL: मैच में बने 720 रन, मोहम्मद नबी-उमरजई का तूफान; अफगानिस्तान ने हारकर भी जीता दिल
ये भी पढ़ें:- U19 World Cup Final: भारत को 8 में से पांच बार मिली जीत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी नहीं हारी टीम इंडिया