Sri Lanka vs Afghanistan 1st ODI: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। भले ही इस मैच को श्रीलंका ने अपने नाम किया हो लेकिन अफगानिस्तान टीम ने अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच में कुल 720 रन बने। दरअसल इन दिनों अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को पल्लेकले में खेला गया। इस मैच में पहले श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका का जलवा देखने को मिला। पथुम ने इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मैच में पथुम ने शानदार दोहरा शतक लगाया। पथुम के बल्ले से 210 रन निकले। ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक था। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पथुम निसंका अब 12वें बल्लेबाज बन गए हैं।
मोहम्मद नबी-उमरजई की तूफानी पारी
पहले वनडे मैच में भले ही श्रीलंका की टीम 42 रनों से जीत गई हो लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई ने अपनी तूफानी पारियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 381 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 339 रन बना पाई थी। मैच में एक समय अफगानिस्तान टीम ने 55 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
Azmatullah Omarzai is part of Gujarat Titans in IPL 2024 at just 50 Lakhs.
– A terrific all rounder! 🔥pic.twitter.com/hgjXxAk7uL
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2024
TAKE A BOW, MOHAMMAD NABI…!!!! 🫡
136 (130) with 15 fours and 3 sixes against Sri Lanka after coming in at 55/5 chasing mammoth 382. The veteran Afghani stood up and played a masterclass. pic.twitter.com/1DELF11xQP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2024
जिसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई के इरादे ही कुछ और थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। 55 रनों पर 5 विकेट गवाने वाली अफगानिस्तान टीम को इन दोनों बल्लेबाजों ने 339 रनों तक लागकर छोड़ा। हालांकि अफगानिस्तान मैच तो नहीं जीत सकी लेकिन जब तक मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई क्रीज पर थे तब तक दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ।
A FIGHTBACK TO REMEMBER BY AFGHANISTAN…!!!
After 55/5 in a 382 chase – Nabi 136 and Omarzai 149* built an incredible stand. A partnership to remember for a long time. Well done, Afghanistan. 🫡 pic.twitter.com/fcO9b6ivtw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2024
मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाए। अजमतुल्लाग उमरजई ने 115 गेंदों पर 149 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अजमतुल्लाग उमरजई ने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नबी ने अपनी शानदार पारी के दौरान 15 चौके और 3 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें:- U19 World Cup Final: भारत को 8 में से पांच बार मिली जीत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी नहीं हारी टीम इंडिया
ये भी पढ़ें:- David Warner Retirement: डेविड वॉर्नर ने टी20 से भी किया रिटायरमेंट का ऐलान! बड़े टूर्नामेंट के बाद लेंगे विदाई
ये भी पढ़ें:- Pathum Nissanka Double Century: पथुम निसंका ने जड़ा दोहरा शतक, सनथ जयसूर्या का 24 साल बाद टूटा रिकॉर्ड