---विज्ञापन---

AFG vs SL: मैच में बने 720 रन, मोहम्मद नबी-उमरजई का तूफान; अफगानिस्तान ने हारकर भी जीता दिल

Sri Lanka vs Afghanistan 1st ODI: पहले वनडे मैच में मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई ने खेली तूफानी पारियां। श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर धोया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 10, 2024 08:01
Share :
Sri Lanka vs Afghanistan 1st ODI Azmatullah Omarzai Mohammad Nabi smashed century create history
Sri Lanka vs Afghanistan 1st ODI Azmatullah Omarzai Mohammad Nabi smashed century create history Image Credit: Social Media

Sri Lanka vs Afghanistan 1st ODI: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। भले ही इस मैच को श्रीलंका ने अपने नाम किया हो लेकिन अफगानिस्तान टीम ने अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच में कुल 720 रन बने। दरअसल इन दिनों अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को पल्लेकले में खेला गया। इस मैच में पहले श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका का जलवा देखने को मिला। पथुम ने इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मैच में पथुम ने शानदार दोहरा शतक लगाया। पथुम के बल्ले से 210 रन निकले। ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक था। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पथुम निसंका अब 12वें बल्लेबाज बन गए हैं।

मोहम्मद नबी-उमरजई की तूफानी पारी

पहले वनडे मैच में भले ही श्रीलंका की टीम 42 रनों से जीत गई हो लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई ने अपनी तूफानी पारियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 381 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 339 रन बना पाई थी। मैच में एक समय अफगानिस्तान टीम ने 55 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

---विज्ञापन---

जिसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई के इरादे ही कुछ और थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। 55 रनों पर 5 विकेट गवाने वाली अफगानिस्तान टीम को इन दोनों बल्लेबाजों ने 339 रनों तक लागकर छोड़ा। हालांकि अफगानिस्तान मैच तो नहीं जीत सकी लेकिन जब तक मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई क्रीज पर थे तब तक दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ।

मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाग उमरजई इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाए। अजमतुल्लाग उमरजई ने 115 गेंदों पर 149 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अजमतुल्लाग उमरजई ने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नबी ने अपनी शानदार पारी के दौरान 15 चौके और 3 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें:- U19 World Cup Final: भारत को 8 में से पांच बार मिली जीत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी नहीं हारी टीम इंडिया

ये भी पढ़ें:- David Warner Retirement: डेविड वॉर्नर ने टी20 से भी किया रिटायरमेंट का ऐलान! बड़े टूर्नामेंट के बाद लेंगे विदाई

ये भी पढ़ें:- Pathum Nissanka Double Century: पथुम निसंका ने जड़ा दोहरा शतक, सनथ जयसूर्या का 24 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 10, 2024 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें