---विज्ञापन---

पाकिस्तान टीम में नहीं खत्म हो रही कलह, अब मोहम्मद हफीज ने खिलाड़ियों पर लगाया नया आरोप

Pakistan Cricket Team Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट में अब नया बवाल खड़ा हो गया है। मोहम्मद हफीज ने खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 26, 2024 12:45
Share :
mohammad hafeez blames players poor performance
मोहम्मद हफीज ने खिलाड़ियों पर लगाया आरोप Image Credit: Social Media

Pakistan Cricket Team Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वनडे विश्व कप 2023 के बाद से कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। विश्व कप के बाद से पाक टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम डायरेक्टर से लेकर कप्तान तक को बदलकर देख लिया। बावजूद इसके टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। अब टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के खराब प्रदर्शन का आरोप खिलाड़ियों पर लगाया है।

लगातार दो सीरीज हारी पाक टीम

मोहम्मद हफीज ने जबसे पाक टीम के कोच और डायरेक्टर का पद संभाला है तबसे पाक टीम लगातार दो सरीज हार चुकी है। पाकिस्तान टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में पाक टीम की कमान शान मसूद के हाथों में थी। इसके बाद पाक टीम न्यूजीलैंड के हाथों टी20 सीरीज में 4-1 से हारी। इस सीरीज में पाक टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी थे।

---विज्ञापन---

जियो रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद हफीज ने कहा कि जब पाकिस्तान के लिए खेलने का बात होती है तो पाक क्रिकेटरों का ध्यान खेल पर नहीं रहता बल्कि उनका ध्यान फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तरफ ज्यादा होता है। जिससे पाक टीम का नुकसान होता है।

पाक क्रिकेट बोर्ड से नाराज खिलाड़ी

जबसे मोहम्मद हफीज पाक टीम के डायरेक्टर बने हैं तबसे टीम के खिलाड़ी उनके कुछ फैसलों से परेशान है। हफीज द्वारा ली जाने वाली लंबी-लंबी मीटिंग से भी पाकिस्तानी खिलाड़ी खुश नहीं है। वहीं दूसरी तरफ विदेशी क्रिकेट लीग के लिए पाक खिलाड़ियों को एनओसी नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगेगा बड़ा झटका! राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

मोहम्मद हफीज के साथ कुछ सीनियर खिलाड़ियों की अनबन की खबरें भी काफी आ रही हैं। फिलहाल कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी बांग्लादेश क्रिकेट प्रीमियर में खेल रहे हैं वहीं कुछ खिलाड़ियों को इसके लिए पाक क्रिकेट बोर्ड द्वारा एनओसी नहीं मिला था जिसमें हारिस राउफ भी शामिल है। जिसके बाद हारिस राउफ को वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा था।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 26, 2024 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें