India vs England 1st Test Weather Report: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। भारतीय टीम के पास इंग्लैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर आने का सुनहरा अवसर है। भारत अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। एक नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, ऐसे में भारत के पास सुनहरा अवसर है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर फिर से प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर विराजमान हो सके। सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं पहले टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन का मौसम कैसा रहेगा।
Ind vs Eng test series coming up. Turning tracks & 3 days tests matches. I know the heroes already. pic.twitter.com/85o1i2Nr0U
---विज्ञापन---— David. (@CricketFreakD3) January 20, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ये 4 खिलाड़ी बिखेर सकते हैं जलवा, आंकड़े दे रहे जवाब
पहले टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा मौसम
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद का मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम विभाग ने पहले टेस्ट मैच के दौरान हैदराबाद के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। विभाग ने बताया कि पहले टेस्ट मैच के दौरान बारिश बिलकुल भी बाधा नहीं बनने वाली है। हालांकि इस दौरान ठंड का असर देखने को मिलेगा, लेकिन मैच बाधित नहीं होगी। इससे साफ है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सभी 5 दिनों का पूरा मैच देखने को मिलेगा। ऐसे में फैंस का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है।
No Virat Kohli should have less than 4K followers during Ind vs Eng Test Series. Drop "❤" and follow each other there in the comments section. Start Retweeting and also follow me. pic.twitter.com/QnUKd5kdTv
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) January 18, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत के खिलाफ खेलेंगे 3 ‘भारतीय’ खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए जीत चुके हैं वर्ल्ड कप
भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड
वैसे तो टेस्ट मैच 5 दिनों का होता है, लेकिन हैदराबाद में पिछले 4-5 टेस्ट मुकाबले में भारतीय स्पिनरों का जलवा जिस कदर देखने मिला है, इससे ऐसा लगता है कि यह मैच मुश्किल से 3 से 4 दिनों तक का ही होने वाला है। यह मैदान बल्लेबाजी करने के लिए काफी बेस्ट है। अगर कोई टीम टॉस जीतती है, तो वह बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर डीफेंड करते हुए मैच को अपने नाम करना ज्यादा आसान हो जाता है। बता दें कि भारत ने इस मैदान पर कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहा है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।