(करण मिश्रा, ग्वालियर)
India vs Afghanistan T20 Series: भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। यहां टी20 व वनडे सीरीज हो चुकी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, इसके बाद टीम भारत लौट आएगी। यहां टीम इंडिया 11 से 17 जनवरी तक अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के कार्यक्रम का पहले ही ऐलान हो चुका था। लेकिन बीच में कुछ ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि इसे ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन अब इसको लेकर हमारे स्थानीय संवाददाता करण मिश्रा की तरफ से एक खास अपडेट दिया गया है। इसके मुताबिक मुकाबले के वेन्यू में शायद अब बदलाव नहीं होगा।
क्यों नहीं बदलेगा मैच का वेन्यू?
आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में होना है। लेकिन बाद में इस मुकाबले को लेकर कहा जा रहा था कि MPCA और GDCA ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में शुभारंभ के साथ इस मैच का आयोजन करवा सकता है। मगर अब ग्वालियर में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शाम को पड़ने वाली भयंकर ओस के कारण मैच यहां करवाने की संभावना खत्म सी लग रही है। हालांकि GDCA (ग्वालियर डिस्ट्रिक्स क्रिकेट एसोसिएशन) ने इस मैच को यहां करवाने की पूरी तैयारी कर ली थी।
India Vs Afghanistan T20i series updates (TOI):
---विज्ञापन---– Hardik Pandya recovered from his ankle injury and might be leading the team.
– Suryakumar Yadav ruled out of the series.
– Rohit Sharma might be asked to lead team if Hardik is unavailable and Jadeja not made stand in captain. pic.twitter.com/KekHOrY4Yn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2023
स्टेडियम का निरीक्षण भी हुआ था जिसमें बीसीसीआई की एक टीम भी पहुंची थी। पिच, ग्राउंड वर्क सभी मानकों पर स्टेडियम खरा उतरा था। लेकिन ग्वालियर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड ने सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया। इसको लेकर GDCA के सचिव संजय आहूजा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ग्वालियर में ठंड का मौसम खासतौर से 8 से 15 जनवरी तक बारिश की भी संभावना है। गौरतलब है कि ग्वालियर में यह चौथा इंटरनेशनल स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों की क्षमता है।
भारत-अफगानिस्तान सीरीज का पूर्वनिर्धारित शेड्यूल
- पहला टी20- 11 जनवरी, मोहाली
- दूसरा टी20- 14 जनवरी, इंदौर
- तीसरा टी20- 17 जनवरी, बेंगलुरु