India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज शाम 7 बजे बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है। अब भारतीय टीम तीसरा मैच जीतकर सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगी। लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान से थोड़ा सावधान रहना होगा। क्योंकिं टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड एम. चिन्नास्वामी में ज्यादा अच्छा नहीं है।
अफगानिस्तान कर सकता है पलटवार
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम को 3 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान से थोड़ा सतर्क रहना होगा। टीम इंडिया की जरा सी चूक से अफगानिस्तान पलटवार कर सकता है।
इस मैदान पर टीम इंडिया को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिल चुकी है। साल 2012 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टी20 मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला था जिसको पाकिस्तान ने जीत लिया था। वहीं टीम इंडिया ने एम. चिन्नास्वामी के मैदान पर अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था, जिसको टीम इंडिया ने 6 रनों से अपने नाम किया था।
Indore ✈️ Bengaluru#TeamIndia in town for the 3⃣rd & final T20I 👏 👏#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/xKKRi6yf9W
— BCCI (@BCCI) January 15, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच, रोहित शर्मा ने बनाया खास प्लान
कैसा है बेंगलुरु की पिच का मिजाज
बेंगलुरु की पिच को बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है। यहां जमकर रन बरसते हैं। ये मैदान काफी छोटा है जिसके चलते बल्लेबाज आसानी से यहां बड़े शॉट खेलते हैं। ऐसे में भारत और अफगानिस्तान के बीच हाई स्कोर मैच होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली पर सभी की नजरे रहने वाली हैं।
विराट कोहली के लिए इस मैदान को होम ग्राउंड भी माना जाता है। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने इस मैदान पर काफी मैच खेले हैं। विराट कोहली का बल्ला इस मैदान पर जमकर आग उगलता है। इस मैदान पर विराट कोहली का हाई स्कोर 78 रनों का है।