India vs Afghanistan Wasim Jaffer Share Video: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में खिलाड़ियों ने ये भी बताया कि मोहाली में कितनी ज्यादा ठंड और कोहरा पड़ा रहा है जिसके चलते खिलाड़ी सही से प्रैक्टिस भी नहीं हो पाई। अब मोहाली मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
‘ठंड से कापेंगे दर्शक और खिलाड़ी’
मोहली के पीसीए स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा लेकिन मोहाली में जोरदार ठंड पड़ रही है। इसके अलावा मोहाली में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अब इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने एक मजेदार वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक बच्चा दिख रहा है जो ठंड से काफी ज्यादा कांप रहा है।
Jacket 🧥 ON
Warmers ON
Gloves 🧤 ON #TeamIndia have a funny take on their "chilling" ❄️🥶 training session in Mohali. #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rWeodTeDr2— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
---विज्ञापन---
इस वीडियो को शेयर करते हुए वसीम जाफर ने कैप्शन में लिखा कि आज रात मोहाली में खिलाड़ी और दर्शक। इस वीडियो से वसीम जाफर बताना चाहते है कि आज पहले टी20 मैच में मोहाली के मैदान पर खिलाड़ियों और दर्शकों का हाल कुछ ऐसा ही होने वाला हैं।
Players and fans in Mohali tonight #INDvAFG pic.twitter.com/OgSRib8fcG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 11, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: मोहाली में कड़ाके की ठंड, मैच पर बड़ा खतरा! क्या घट जाएंगे मुकाबले के ओवर्स?
मोहाली टी20 पर मंडराया खतरा
ठंड और घने कोहरे के चलते अब पहले टी20 मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है। एक्यवेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज मोहाली में शाम को मौसम और ज्यादा खराब होने वाला है। जबकि मैच भी शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। शाम को मोहाली में घने कोहरे का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद अब मैच पर भी इसका खतरा मडराने लगा है। घना कोहरा होने के चलते मैदान पर खिलाड़ियों को खेलने में भी काफी दिक्कतों का सामना हो सकता है जिसके चलते मैच में या तो ओवर्स को घटाया जा सकता है नहीं तो मैच ही रद्द हो सकता है।