Rinku Singh Entry: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिंकू सिंह आमतौर पर टी20 के परफेक्ट बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में भी रिंकू सिंह अपने बल्ले से आग उगलते दिखेंगे। रिंकू सिंह की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में एंट्री हो गई है। बीसीसीआई ने आज यानी मंगलवार को रिंकू सिंह का नाम स्क्वाड के लिए ऐलान कर दिया है। ऐसे में फैंस भी रिंकू को खेलते देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। अब देखने वाली बात होगी कि रिंकू अपने अंदाज में कुछ बदलाव करते हैं, या फिर टी20 अंदाज में ही टेस्ट क्रिकेट भी खेलते दिखेंगे।
🚨 NEWS 🚨
Rinku Singh added to India ‘A’ squad for 2nd four-day match against England Lions.
Details 🔽https://t.co/rzPpDxD0OB
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? यहां पढ़ें सभी 5 दिनों का अपडेट
कब खेला जाएगा अगला मुकाबला
गौरतलब है कि भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 3 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा है। अब इसका दूसरा मुकाबला 24 जनवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच 4 दिनों का ही होता है, जिसमें भारत की ए टीम इंग्लैंड लायन्स के साथ खेल रही है। बता दें कि भारत सीरीज का पहला मुकाबला आसानी से गवा देती, लेकिन स्टार बल्लेबाज केएस भरत और साई सुदर्शन ने भारतीय ए टीम के लिए शानदार पारी खेली और हारा हुआ मैच ड्रॉ करा दिया है।
Century for KONA SRIKAR BHARAT against Eng Lions 🔥
KSB is leading India towards an unexpected win 🫶
102(138)* ✨️#IndAvsEngLions pic.twitter.com/aYvMiymE08
— Baz_McCullum_42 (@Baz_158_) January 20, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत के खिलाफ खेलेंगे 3 ‘भारतीय’ खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए जीत चुके हैं वर्ल्ड कप
केएस भरत हैं मुख्य टीम के हिस्सा
अब दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच दो-दो हाथ होने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि इस सीरीज में रिंकू सिंह का बल्ला किस कदर तूफान मचाता है। बता दें कि भारत ए के साथ जुड़ने वाले खिलाड़ी केएस भरत को भारत की मुख्य टीम में भी शामिल किया गया है। 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है, इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले में केएस भरत को खेलने का मौका मिला है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस सीरीज में खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।