---विज्ञापन---

IND-W vs BAN-W: सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी भारतीय टीम, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

IND-W vs BAN-W: भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। मैच का आयोजन शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में किया जाएगा। इसकी शुरुआत पहर 1:30 बजे से होगी। भारत और बांग्लादेश की टी20 सीरीज का ये दूसरा मैच है। इस सीरीज में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 11, 2023 09:22
Share :
IND-W vs BAN-W 2nd ODI Live Streaming

IND-W vs BAN-W: भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। मैच का आयोजन शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में किया जाएगा। इसकी शुरुआत पहर 1:30 बजे से होगी।

भारत और बांग्लादेश की टी20 सीरीज का ये दूसरा मैच है। इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजी में दमखम दिखाया था और बाद में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी के चलते मैच में जीत हासिल की थी।

BAN vs IND Head to Head: कौन किसपर भारी?

अब तक दोनों टीमें कुल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 में भारत को जीत मिली है और 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं।दोनों टीमों के बीच आखिरी 3 टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है।

IND-W vs BAN-W Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग बीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर की जाएगी। भारत में इस मैच का टेलिकास्ट किसी चैनल पर नहीं होगा। इसके अलावा आप फैनकोड पर भी IND W vs BAN W मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, मिन्नू मणि और बारेड्डी अनुषा।

बांग्लादेश: दिलारा अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), फाहिमा खातून, सलमा खातून, राबेया खान और शंजीदा अख्तर मेघला।

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 11, 2023 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें