---विज्ञापन---

IND W vs AUS W: चीते की तरह भागीं Jemimah Rodrigues, बाउंड्री पर गजब फील्डिंग से बचा लिए रन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेले गए वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। करो या मरो के मुकाबले में यूं तो दोनों टीमों पर प्रैशर बराबर था, लेकिन इस बीच टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार फील्डिंग कर दिल जीत लिया। बॉल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 23, 2023 22:30
Share :
IND W vs AUS W jemima rodrigs
IND W vs AUS W jemima rodrigs

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेले गए वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। करो या मरो के मुकाबले में यूं तो दोनों टीमों पर प्रैशर बराबर था, लेकिन इस बीच टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार फील्डिंग कर दिल जीत लिया।

बॉल पर झपटीं जेमिमा, बचा लिए 2 रन 

ये नजारा पांचवें ओवर में देखने को मिला। शिखा पांडे ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, बेथ मूनी ने इसे डीप की ओर घुमा दिया। बॉल को बाउंड्री की ओर बढ़ता देख जेमिमा ने दौड़ लगा दी। इधर, बॉल की स्पीड बढ़ रही थी तो दूसरी ओर जेमिमा भी शेरनी की तरह झपट पड़ीं। उन्होंने शानदार डाइव लगाई और बॉल को बाउंड्री से दूर कर अपनी टीम के लिए अहम रन बचा लिए। जेमिमा की शानदार फील्डिंग के चलते टीम इंडिया को 2 रन बचाने में सफलता मिली। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने खराब फील्डिंग का नजारा पेश कर कई कैच छोड़ दिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िएदगा कर बैठी हरमनप्रीत कौर किस्मत, धोनी की तरह क्रीज तक नहीं पहुंच पाया बल्ला, देखें वीडियो

टीम इंडिया में हुए ये बदलाव

इस मुकाबले में टीम इंडिया में दो बदलाव हुए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कहा- पूजा बीमार है। उसकी जगह स्नेह राणा को मौका दिया गया है, वहीं राधा यादव को भी जगह दी गई। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस के बाद कहा- “ये बहुत अच्छा विकेट है। इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। जोनासेन और हीली को किंग और एनाबेल सदरलैंड के लिए जगह दी गई। हमारे पास कुछ अच्छे हथियार हैं।”

और पढ़िए  हरमनप्रीत कौर ने दिखाया बाजुओं का जोर, लॉन्ग ऑन पर ठोक डाला तगड़ा SIX, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

1 एलिसा हीली (विकेटकीपर), 2 बेथ मूनी, 3 मेग लैनिंग (कप्तान), 4 एशलेघ गार्डनर, 5 एलिसे पेरी, 6 ताहलिया मैकग्राथ, 7 ग्रेस हैरिस, 8 जॉर्जिया वेयरहम, 9 जेस जोनासेन, 10 मेगन शुट्ट, 11 डार्सी ब्राउन।

भारत की प्लेइंग इलेवन:

1 स्मृति मंधाना, 2 शैफाली वर्मा, 3 जेमिमा रोड्रिग्स, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 ऋचा घोष (wk), 6 दीप्ति शर्मा, 7 यस्तिका भाटिया, 8 स्नेह राणा, 9 शिखा पांडे, 10 राधा यादव, 11 रेणुका ठाकुर।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 23, 2023 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें