---विज्ञापन---

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन का हाहाकार, तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। पहले दिन टीम इंडिया ने लंच तक वेस्टइंडीज के 68 रनों के अंदर 4 विकेट झटक लिए हैं। इस मुकाबले में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट करते […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 14:41
Share :
IND vs WI Ravichandran Ashwin

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। पहले दिन टीम इंडिया ने लंच तक वेस्टइंडीज के 68 रनों के अंदर 4 विकेट झटक लिए हैं। इस मुकाबले में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट करते ही इतिहास रच दिया। वह क्रिकेट खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

पिता-पुत्र को आउट करने के मामले में अश्विन ओवरआल पांचवे गेंदबाज बने

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट किया। अश्विन तेज नारायण से पहले उनके पिता शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट ले चुके थे। बता दें कि शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने के मामले में अश्विन ओवरआल पांचवे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले 4 गेंदबाज ये कारनामा कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

इयान बॉथम (इंग्लैंड) – लांस और क्रिस केर्न्स
वसीम अकरम (पाकिस्तान) – लांस और क्रिस केर्न्स
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल
साइमन हार्मर (साउथ अफ्रीका) – शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल
रविचंद्रन अश्विन (भारत) – शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल

3 गेंदबाजों ने शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल का जोड़ी को आउट किया

रविचंद्रन अश्विन से पहले मिचेल स्टार्क, साइमन हार्मर भी इस पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट कर चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के इयान बॉथम और पाकिस्तान के वसीम अकरम ने लांस और क्रिस केर्न्स वाली पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट किया था।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 12, 2023 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें