Mohammed Siraj India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: मोहम्मद सिराज…हैदराबाद के इस गेंदबाज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक गेंदबाजी कर महफिल लूट ली। सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने इतनी घातक गेंदबाजी की कि श्रीलंका के बल्लेबाजों को क्रीज पर खड़ा रहना मुश्किल हो गया। श्रीलंका की पूरी टीम महज 50 रन पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सिराज अपनी टीम को एशिया कप का खिताब दिलाने के लिए बेकरार नजर आए। आखिरकार उनका ये सपना पूरा हो गया।
ये एक सपने जैसा लगता है
मोहम्मद सिराज ने ऐतिहासिक गेंदबाजी कर कहा- ये एक सपने जैसा लगता है। एहसास हुआ कि आपको वही मिलता है जो आपके भाग्य में है। पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही कारनामा किया था। आज मुझे 4 विकेट जल्दी मिल गए। फिर भी मैं कहूंगा कि आज मैंने ज्यादा कोशिश नहीं की।
7⃣-1⃣-2⃣1⃣-6⃣
It was a SPELL! 🪄
---विज्ञापन---The many moods of a captivating Mohd. Siraj bowling display! 👏 👏#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvSL | @mdsirajofficial pic.twitter.com/1yCj5LxSsy
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
सिराज ने अपनी गेंदबाजी के राज खोलते हुए कहा- मैंने हमेशा व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्विंग की तलाश की है। पिछले मैचों में मुझे कुछ खास सफलता नहीं मिली, लेकिन आज यह स्विंग कर रहा था। मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिले।
टीम के लिए एक या दो रन बचाना चाहता था
वहीं मैच के बाद सिराज ने कहा- मुझे सही एरिया पर हिट करना था। दो मैचों से इस विकेट पर सीम हो रहा था, लेकिन आज यहां स्विंग हुआ। मैंने बॉल को थोड़ा ऊपर डालने के बारे में सोचा। इसलिए मुझे सफलता मिली। पिच पर स्विंग बहुत अच्छा हुआ। सिराज ने पांड्या और बुमराह के सपोर्ट की बात कही। उन्होंने फॉलो थ्रू से बॉल के पीछने भागने की भी वजह बताई। सिराज ने कहा- मैंने सोचा कि टीम के लिए एक या दो रन बच जाएं तो बेहतर होगा।