---विज्ञापन---

IND vs SL: Axar Patel का हाहाकार, तोड़ डाला विराट कोहली का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को पुणे में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हाहाकार मचा दिया। अक्षर ने दे-दनादन चौके-छक्के ठोक सनसनी मचा दी। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। अक्षर ने 2 चौके-6 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 6, 2023 11:38
Share :
IND vs SL Axar Patel
IND vs SL Axar Patel

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को पुणे में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हाहाकार मचा दिया। अक्षर ने दे-दनादन चौके-छक्के ठोक सनसनी मचा दी। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। अक्षर ने 2 चौके-6 छक्के ठोक 200 से ज्यादा की स्ट़्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी। इसी के साथ उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ डाला। वह भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए।

तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

अक्षर ने 20 गेंदों में फिफ्टी ठोक विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 21 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। महज 20 गेंदों में पचासा ठोक वह विराट कोहली और शिखर धवन से आगे निकल गए। शिखर धवन ने 22 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – दासुन शनाका ने मचाया तूफान, दो दिग्गजों को पछाड़ रचा इतिहास

युवराज सिंह के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाजों में युवराज सिंह के नाम सबसे कम गेंदों में अर्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी। युवी के अलावा केएल राहुल 18, सूर्यकुमार यादव 18 और गौतम गंभीर 19 गेंदों में अर्धशतक जमा चुके हैं। युवी के नाम 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के दो रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 20 गेंदों में पचासा जड़ने का कारनामा किया था।

और पढ़िए – अर्शदीप सिंह की नो बॉल देख कप्तान ने झुकाया सिर, हार्दिक पांड्या का रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो

आखिर तक लड़े अक्षर पटेल

अक्षर पटेल आखिर तक लड़ते रहे। उन्होंने कुल 31 गेंदों में 3 चौके-6 छक्के ठोक 209 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 65 रन जड़े। वह अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने आतिशी पारी से बड़ा धमाका कर दिया। अक्षर को 20 वें ओवर की तीसरी गेंद पर दासुन शनाका ने करुणारत्ने के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। अक्षर बिग हिट मारने के चक्कर में आउट हुए। टीम इंडिया ने ये मैच 16 रनों से गंवा दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 05, 2023 10:43 PM
संबंधित खबरें