---विज्ञापन---

IND vs SL: अर्शदीप सिंह की नो बॉल देख कप्तान ने झुकाया सिर, हार्दिक पांड्या का रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच गुरुवार को पुणे में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में अर्शदीप सिंह नो बॉल किंग बन गए। अर्शदीप ने इतनी नो बॉल डालीं कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। उन्होंने 5 नो बॉल डालीं, जिसे देख कप्तान हार्दिक पांड्या का सिर शर्म से झुक गया। अर्शदीप की नो बॉल पर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 6, 2023 11:45
Share :
IND vs SL Arshdeep Singh Hardik Pandya
IND vs SL Arshdeep Singh Hardik Pandya

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच गुरुवार को पुणे में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में अर्शदीप सिंह नो बॉल किंग बन गए। अर्शदीप ने इतनी नो बॉल डालीं कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। उन्होंने 5 नो बॉल डालीं, जिसे देख कप्तान हार्दिक पांड्या का सिर शर्म से झुक गया। अर्शदीप की नो बॉल पर पांड्या का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

19वें ओवर में फेंकी दो नो बॉल

ये नजारा 19वें ओवर में देखने को मिला। 19वां ओवर डालने आए अर्शदीप ने इस ओवर में दो नो बॉल डालीं। उन्होंने पहली नो बॉल चौथी गेंद डाली। अर्शदीप ने दसुन शनाका को गेंद फेंकी तो उनका पैर लाइन से आगे आ गया। शनाका ने इस गेंद पर बिग हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह बाउंड्री लाइन के पास सूर्यकुमार यादव के द्वारा पकड़े गए।

और पढ़िए – चहल ने बाउंड्री लाइन पर छोड़ी गेंद तो आग बबूला हो गए Umran Malik, कह दिए अपशब्द, देखें वीडियो

शर्म से झुक गया पांड्या का सिर

सूर्या इससे पहले कि कैच का जश्न मना पाते, अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया। अंपायर के नो बॉल डिसिजन के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिर झुकाया, अपने मुंह पर हाथ रखा और काफी देर तक ऐसे ही खड़े रह गए। अर्शदीप को इस नो बॉल का खामियाजा उठाना पड़ा और अगली ही गेंद पर शनाका ने छक्का ठोक डाला। इसके बाद अर्शदीप ने शनाका को पांचवीं गेंद एक बार फिर नो बॉल डाल दी। हालांकि इस गेंद पर एक रन ही आ सका।

और पढ़िए –  Umran की गेंद ने लगा दी आग, बॉल से दूर जाकर गिरी गिल्ली, देखें Video

2 ओवर में लुटाए 37 रन

अर्शदीप ने महज 2 ओवर किए और वह इन ओवर्स में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 ओवर में 37 रन दिए। अर्शदीप को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं पिछले मैच के हीरो शिवम मावी भी खाली हाथ रहे। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए। उमरान मलिक ने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट निकाले। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 और युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट निकाला।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 05, 2023 09:06 PM
संबंधित खबरें