IND vs PAK Asia Cup 2023 Reserve Day: क्रिकेट संभावनाओं का खेल है और यही संभावनाएं टूर्नामेंट पर बड़ा असर डालती हैं। भारत- पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हो चुकी हैं। एशिया कप 2023 के तहत सुपर-4 मुकाबले में दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। ये मैच दोपहर 3 बजे से कोलंबो में खेला जाएगा। बता दें कि पिछले मैच का रोमांच बारिश के चलते बिगड़ गया था। ऐसे में इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कोलंबो के मौसम की बात की जाए तो यहां शनिवार को श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मुकाबला पूरा हुआ। हालांकि रविवार को बारिश की संभावना दिख रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सुपर फोर एशिया कप मैच में बारिश की लगभग 90 प्रतिशत संभावना है। दिन में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और रात में 25 डिग्री के आसपास रह सकता है। जबकि 11 सितंबर को भी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। अब ऐसे में बड़ा सवाल ये कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई और मैच पूरा नहीं हो पाया तो क्या होगा?
🎥 Seeing the game through @ImamUlHaq12's eyes! 🏏
Step into the opening batter's world one shot at a time 🔥#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/bWiX2DxD5X
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 9, 2023
दोनों टीमों को मिलेंगे एक-एक पॉइंट
अगर ये मैच एक बार फिर पूरा नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को एक बार फिर 1-1 पॉइंट मिल जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान को थोड़ा फायदा हो सकता है क्योंकि बांग्लादेश पर जीत के बाद उसके पास पहले ही 2 अंक और 1.051 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। ऐसे में उसके पास 3 अंक हो जाएंगे। जबकि भारतीय टीम को 1 अंक से ही संतोष करना होगा।
The excitement and predictions pouring in: Fans are anticipating the #PAKvIND clash tomorrow 🏏🏟️#AsiaCup2023 pic.twitter.com/9H2jp56agN
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 9, 2023
हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान-भारत की चुनौती कम नहीं होगी। टीम इंडिया को 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर एक भी मैच में टीम इंडिया को हार मिली तो उसके फाइनल में पहुंचने के चांस बिगड़ सकते हैं।
दोनों टीमों के पास 5 अंक हासिल करने का मौका
दूसरी ओर पाकिस्तान की चुनौती भी कम नहीं होगी। उसका आखिरी मुकाबला श्रीलंका से 14 सितंबर को होगा। उसमें उसे जीत दर्ज करनी होगी। इसी तरह यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ 1 अंक अर्जित कर लेती है और श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ अगले दोनों मैचों में जीत जाती है तो उसके पास कुल 5 अंक हो जाएंगे। जबकि पाकिस्तान के पास भी श्रीलंका के साथ जीत के बाद 5 अंक होंगे। ऐसे में फाइनल में पहुंचने का समीकरण दोनों टीमों के पास चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि ये मैच पूरा हो पाता है या नहीं।