Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs PAK: इरफान पठान के मुताबिक इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, जानें पंत-कार्तिक में किसे मिलेगा मौका

IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर दोनों ही देश के फैंस के बीच काफी उत्साह है। दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन तो टॉस के बाद जारी की जाएगी लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों द्वारा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 25, 2022 21:04
Share :
IND vs PAK, Irfan Pathan
IND vs PAK, Irfan Pathan

IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर दोनों ही देश के फैंस के बीच काफी उत्साह है। दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन तो टॉस के बाद जारी की जाएगी लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों द्वारा पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी की जा रही है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर ने भारत की प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी की है।

इरफान पठान द्वारा जारी इस लिस्ट में रिषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद शमी को चुना है। वहीं प्लेइंग इलेवन के अलावा उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मैं छठे गेंदबाज के तौर पर दीपक हुड्डा को शामिल करना चाहूंगा। हालांकि लिस्ट में उनका नाम नहीं है।

अभी पढ़ें IND vs PAK: ‘उल्टा है सीधा कर ले’…लाइव मैच में उल्टा झंडा लहरा रहा था पाकिस्तानी फैन, भारतीय फैंस ने कर दी किरकिरी, देखें VIDEO

Irfan Pathan Playing 11: इरफान पठान के मुताबिक इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी भारतीय टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

अभी पढ़ें VIDEO: सिडनी पहुंची टीम इंडिया, बेटे को गोद में लिए दिखे पांड्या, कोहलीअर्शदीप का रिएक्शन हुआ वायरल

कहां लाइव देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच एक बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण होगा, डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 23, 2022 12:31 PM
संबंधित खबरें