Hardik Pandya Bowled Babar Azam IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बुरी तरह फेल रहे। कोलंबो में खेले गए एशिया कप सुपर-4 के हाई-प्रोफाइल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम की गिल्लियां बिखेर डालीं। बाबर इस बड़े मुकाबले में हार्दिक की तूफानी गेंदबाजी के आगे महज 10 रन बनाकर आउट हो गए।
टप्पा पड़कर बदला कांटा
ये नजारा 11वें ओवर में देखने को मिला। हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम के लिए ओवर द विकेट गेंदबाजी की। उन्होंने जैसे ही इस ओवर की चौथी गेंद डाली, इसने टप्पा पड़ने के बाद कांटा बदला और बुलेट की गति से अंदर आकर गिल्लियां बिखेर डालीं। बाबर इस घातक गेंद को रोकने की कोशिश करते रह गए, लेकिन उनके पास इसका कोई जवाब नहीं मिला। आखिर उन्हें 24 गेंदों में 2 चौके के बाद 10 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
Pakistan lose their main man Babar Azam… 😔
A long way back for them now. #INDvPAK pic.twitter.com/9qLUnJKBzs
---विज्ञापन---— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) September 11, 2023
वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज को इस तरह आउट होता देख फैंस दंग
वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज को इस तरह आउट होता देख क्रिकेट फैंस दंग रह गए। खुद पाकिस्तान और बाबर आजम के फैन इस विकेट पर हैरान हैं। बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10.4 ओवर में 43 रन हुआ। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक को महज 9 रनों पर पवेलियन लौटा दिया।
बाबर के आउट होने के कुछ देर बाद बारिश भी शुरू हो गई। इससे पहले टीम इंडिया ने रिजर्व डे में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रन ठोक डाले। इसमें दो बल्लेबाजों के अर्धशतक और दो बल्लेबाजों के शतक शामिल रहे। रोहित शर्मा ने 56, शुभमन गिल ने 58, विराट कोहली ने नाबाद 122 और केएल राहुल ने 111 रनों का योगदान दिया।