IND vs NZ Pitch Controversy: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। भारत ने इस मैच को अपने नाम कर फाइनल में एंट्री मार लिया है। अब भारत अपना फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम का पिच खूब विवादों में रहा। आरोप लगाया जा रहा है कि भारतीय गेंदबाजों के फायदे के लिए दूसरे पिच पर मैच कराया गया। इन विवादों के बीच आईसीसी का बयान सामने आया है। आईसीसी ने पिच के आलोचकों को जमकर लताड़ा है।
The golden era is far from over in the eyes of Kane Williamson 📚
---विज्ञापन---New Zealand's captain believes the Black Caps have more to give in a quest for future ICC tournament silverware 👇https://t.co/WmxIbxKCxU
— ICC (@ICC) November 15, 2023
---विज्ञापन---
आईसीसी ने आलोचकों को लताड़ा
आईसीसी ने पिच विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में पिच रोटेशन सामान्य बात है। अगर कोई टूर्नामेंट लंबा खेला जाता है, तो नियम यही कहता है कि पिच बदली जा सकती है। आईसीसी ने आगे कहा कि यह फैसला क्यूरेटर-होस्ट बोर्ड के साथ मिलकर लिया गया था। आईसीसी ने आगे कहा कि हमें पहले से ही इसकी जानकारी थी कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पिच बदलने वाला है। बता दें कि पहले सेमीफाइनल में भारत के फायदे के लिए पिच बदलने का आरोप पिच कंसल्टेंट एंडी एटकिंसन के द्वारा लगाए गए थे। लेकिन अब आईसीसी ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि यह आरोप बेबुनियाद है, क्यों कि लंबे टूर्नामेंट में ये आम बात है।
2019 ➡️ 2023
The result may have been different but some things remain the same 🤗#CWC23 pic.twitter.com/HFM6ldNi3B
— ICC (@ICC) November 15, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: पिच विवाद में अब केन विलियमसन की एंट्री, सेमीफाइनल में मिली हार पर बोले कीवी कप्तान
मोहम्मद शमी का करिश्मा
भारत ने न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आईसीसी विश्व कप का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जो टीम अपने नाम कर लेगी, वह 19 नवंबर को भारत के खिलाफ फाइनल खेलने वाली है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली, जबकि मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद शमी ने 7 विकेट अकेले झटके हैं। इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में हार का बदला भी ले लिया है।