IND vs NZ, World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर हैं। वहीं इसी कारण टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी। भारत के लिए गेंदबाजी में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई शुरुआत की और प्रेशर का फायदा उठाते हुए मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉन्वे का बड़ा विकेट लिया। कॉन्वे खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं मैच के पांचवें ओवर में ही कप्तान रोहित से बड़ी चूक हो गई।
रोहित शर्मा ने की गलती!
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि भारतीय पारी का पांचवां ओवर चल रहा था और गेंदबाजी कर रहे थे जसप्रीत बुमराह। इस दौरान बुमराह ने ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप पर फेंकी और गेंद रचिन रविंद्र के पैड पर जा लगी। बुमराह ने अपील की लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने तुरंत इस पर डीआरएस ले लिया। हालांकि, विकेटकीपर केएल राहुल इस रिव्यू के लिए श्योर नहीं थे लेकिन कमेंटेटर्स ने भी यह कहा कि रोहित ने खुद की मर्जी से डीआरएस ले लिया। परिणामस्वरूप इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल आया और गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। ऐसे में टीम इंडिया ने रिव्यू खो दिया।
यह भी पढ़ें:- भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, क्या टीम इंडिया खत्म करेगी 20 साल का इंतजार
https://twitter.com/godvk18/status/1716015871896981613
भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में एक पारी में प्रत्येक टीम के पास दो रिव्यू होते हैं। अगर अंपायर्स कॉल आता है या फैसला सही होता है तो रिव्यू रिटेन हो जाता है। इसके उलट रिव्यू बर्बाद हो जाता है। ऐसा ही भारत के साथ हुआ। आनन-फानन में रोहित शर्मा के डीआरएस के फैसले से रिव्यू बर्बाद हो गया। मुकाबला न्यूजीलैंड से है और टेबल टॉपर्स की भिड़ंत है। ऐसे में एक-एक चूक किसी भी खिलाड़ी को भारी पड़ सकती है। ऐसा ना हो कहीं पारी के अंतिम मोड़ पर जब आपको रिव्यू की सबसे ज्यादा जरूर हो तो यह खल जाए।
यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बड़ा खतरा सामने! हेड टू हेड रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
सूर्यकुमार यादव को मिली जगह
टीम इंडिया की Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मज सिराज।