IND vs NZ Semi final: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर तैयारी जोरों पर है। भारतीय टीम लगातार 10वीं जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश करने की सोच से उतरेगी। दूसरी ओर कीवी टीम की कोशिश होगी की भारत को 2019 की तरह ही सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया जाए। नॉकआउट मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिरदर्दी बढ़ गई है। ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का प्लेइंग इलेवन बदल सकता है।
The Super Strikers leading the way after the group stage at #CWC23 💥
Powered by @MyIndusIndBank 🔋 pic.twitter.com/ab9qV1JlYn
— ICC (@ICC) November 14, 2023
क्या सेमीफाइनल में बदल जाएगी टीम
भारतीय टीम के पास वर्तमान में छठे गेंदबाज का कोई ऑप्शन नहीं है। हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद रोहित ने पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया था। पांड्या और शार्दुल दोनों गेंदबाजी करते थे, उनके बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के लिए छठे गेंदबाज ने टेंशन बढ़ा दी है। फिलहाल भारत के पास सिर्फ 5 गेंदबाज हैं। जिसमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये बेहतर गेंदबाज हैं, लेकिन सवाल यह है कि अगर इनमें से किसी एक भी गेंदबाज की पिटाई होती है, या कोई चोटिस होता है, तो भारत के पास छठा गेंदबाज नहीं है, जो उसे कवर दे सके। ऐसे में क्या सेमीफाइनल में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे।
Can India emulate the great Australian team of 2003 and 2007 at #CWC23? 🌟
Unbeaten runs at the ICC Men's Cricket World Cup 🏆 pic.twitter.com/mRKarUKK1h
— ICC (@ICC) November 14, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अगर सुपरओवर भी हुआ टाई, तो कैसे निकलेगा रिजल्ट? क्या कहता है ICC का नियम
टीम से किसका कट सकता है पत्ता
इसकी बहुत कम संभावना है कि कप्तान सेमीफाइनल में टीम के साथ छेड़छाड़ करेंगे। नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान 4 अतिरिक्त गेंदबाजों ने गेंदबाजी की थी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव से नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी। इससे साफ है कि टीम के ये 4 खिलाड़ी ही छठे गेंदबाज की कमी पूरी करेंगे। इसमें सबसे आगे होंगे विराट कोहली। इसकी अपार संभावना है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते दिखेंगे। कोहली और रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ एक-एक विकेट भी चटकाए थे। हालांकि अगर टीम में बदलाव करने की जरूरत पड़ी, तो रविचंद्रन अश्विन बेहतर ऑप्शन होंगे। अश्विन को सूर्यकुमार यादव की जगह लाया जा सकता है।
बदलाव हुआ तो क्या होगा Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।