IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मेहमान टीम गेंदबाजी कर रही है। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उन्होंने अपनी पारी में 2 खूबसूरत छक्के जड़े।
रोहित ने लगाया खूबसूरत छक्का
रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर के ऊपर से शानदार टाइमिंग के साथ तेज गेंदबाज शिपली के खिलाफ छक्का लगाया, इस छक्के पर फैंस झूम उठे और दर्शकों ने तालियां पीट दीं। रोहित का ये छक्का देख न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैरान रह गए, इस शॉट में रोहित ने शानदार नजाकत के साथ शानदार टाइमिंग और स्वैग दिखाया।
और पढ़िए –IND vs NZ: शमी और सिराज ने क्यों किए सिर्फ 6 ओवर? कप्तान रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह
Rohit Sharma class 👏#INDvsNZ #INDvNZ
https://t.co/gpoknWVv86---विज्ञापन---— Fans Crickets (@_fans_cricket) January 18, 2023
टीम इंडिया के 2 विकेट गिरे
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 42, जबकि ईशान किशन 2 रन बनाकर टिके हुए हैं। न्यूजीलैंड के लिए टिंकनर और सेंटनर ने 1-1 विकेट लिया है।
और पढ़िए –IND vs NZ: ‘जिस चीज से ज्यादा प्यार करो…,’ मोहम्मद शमी ने मैच के बाद दिया दिल छू लेने वाला बयान
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड का खेल 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (c & wk), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By