IND vs NZ, Rahul Dravid on Hardik Pandya Injury: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होकर बाहर हो गए थे। उसके बाद ना ही वह गेंदबाजी कर पाए और ना ही बल्लेबाजी करने उतरे। फिर अगले दिन बीसीसीआई की तरफ से अपडेट आया कि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा था कि, उम्मीद है कि हार्दिक 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
राहुल द्रविड़ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
फिलहाल टीम इंडिया को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड का सामना करना है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की यह सबसे खतरनाक चुनौती भी बताई जा रही है। न्यूजीलैंड और भारत ही दो ऐसी टीमें हैं जो अभी तक अजेय हैं। रविवार को इन दो टीमों का सामना होना है, उससे पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है कि हार्दिक को कौन रिप्लेस करेगा। इसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कई अपडेट भी दिए।
यह भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को रौंदा, इंग्लिश टीम को मिली वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार
Hardik's replacement❔
Impact of spinners 👌
Ishan & SKY vs Kiwi spinners 👀📽️ Watch our Head Coach, Rahul Dravid talk ahead of #INDvNZ 👇#OneFamily #CWC23https://t.co/TkoiHnBjCD
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 21, 2023
क्या बोले हेड कोच राहुल द्रविड़?
न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि,’बिल्कुल वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं। वह एक अहम ऑलराउंडर हैं जो टीम को जरूरी बैलेंस देते हैं। वह इस मुकाबले में नहीं होंगे तो हमें ऐसी प्लानिंग करनी होगी कि हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरें। अंत में हमें 14 खिलाड़ियों के साथ ही देखना होगा और उसमें से 11 चुनने होंगे। कभी-कभी ऐसा आपके साथ हो जाता है। इसलिए हम स्क्वॉड का चयन करते हैं। ऐसी स्थिति में हमें देखना होता है क्या बेस्ट होता है। विकेट के हिसाब से कॉम्बिनेशन देखा जाएगा, लेकिन इतना तय है कि पहले चार मैचों जैसा कॉम्बिनेशन नहीं रह पाएगा।’
यह भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या की चोट से कितनी बदल जाएगी भारत की Playing 11, किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे रोहित शर्मा
कौन कर सकता है हार्दिक को रिप्लेस?
कई दिग्गजों का मानना है कि टीम में दो बदलाव होने चाहिए। हार्दिक नहीं खेलते हैं तो एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज दोनों की कमी खलती है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को हार्दिक की जगह मौका दिया जाना चाहिए। जबकि शार्दुल ठाकुर जो गेंदबाजी में कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं, उनकी जगह मोहम्मद शमी को जगह देनी चाहिए। यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अनुसार दो बदलाव हो सकते हैं। पर क्या रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट भी ऐसा सोचता है यह देखने वाली बात होगी।