Jasprit Bumrah: बूम-बूम बुमराह ने जबर्दस्त वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ मलाहाइड में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान और शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में गदर मचा दिया। उन्होंने आयरलैंड के ओपनर एंड्रयू बालबर्नी को ऐसी घातक इनस्विंगर पर बोल्ड मारा कि सब देखते ही रह गए।
दूसरी ही गेंद पर मचा दिया गदर
ये नजारा दूसरी गेंद पर देखने को मिला। जोश से भरे बुमराह ने दाएं हाथ के बल्लेबाज बालबर्नी को ओवर द विकेट गेंद फेंकी। जैसे ही इस बॉल ने टप्पा खाया, ये घातक इनस्विंगर बनते हुए तेजी से अंदर आई और एक झटके में गिल्लियां बिखेर डालीं। बुलेट की रफ्तार से गिल्लियां उड़ता देख बल्लेबाज खुद भी दंग रह गया। बालबर्नी पहली बॉल पर चौका मारकर बेहद खुश थे, लेकिन बुमराह ने उनकी खुशी दूसरी ही गेंद पर दूर कर दी। आखिरकार उन्हें 2 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
What a start from the #TeamIndia captain 🤩
Bumrah back to what he does best 💥#IREvIND #JioCinema #Sports18 pic.twitter.com/IryoviTKGo
---विज्ञापन---— JioCinema (@JioCinema) August 18, 2023
पांचवीं गेंद पर फिर दिखाया जलवा
इसके बाद बुमराह और घातक बन गए। उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर तीसरे नंबर पर उतरे लॉर्कन टकर को डक पर आउट कर दिया। संजू सैमसन ने उनका कैच पकड़ा। आखिरकार टकर को डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। बुमराह के साथ ही इस मैच के जरिए टी-20 डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहले दो ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
करीब 11 महीने बाद वापसी
बुमराह ने पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उन्हें चोट लग गई और वे भारतीय टीम से बाहर हो गए। उन्होंने लगभग 11 महीने बाद शानदार वापसी कर जता दिया है कि उनमें क्रिकेट की प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है।