Aakash Chopra On Joe Root And Stokes : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांच से भरा रहा। इंग्लैंड के बल्लेबाज 399 रनों का पीछा करते हुए 292 रनों पर ढेर हो गए। जिसके बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट की खराब बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अगर कही मैच हारी है तो इसमें जो रुट और बेन स्टोक्स की वजह से हारी है। जिसके बाद उन्होंने दोनों को खराब तरीके से आउट होने के लिए धन्यवाद कहा।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। जहां भारत ने इंग्लैंड को 106 से मात दी थी। जैक क्रॉली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वह 399 रनों का पीछा आसानी से कर लेंगे। लेकिन जैक के आउट होने के बाद पूरी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। चलिए आपको बताते हैं कि कौन है वह दिग्गज खिलाड़ी जिसने इंग्लैंड टीम की हार का जिम्मेदार जो रूट और बेन स्टोक्स को माना है।
That was the key moment for India in the game when Ben Stokes got run out.#INDvENG pic.twitter.com/c13y2GxpY0
— Aqdas Rehman (@AqdasRehman) February 5, 2024
---विज्ञापन---
जो रूट और स्टोक्स ने अपना विकेट फेंक दिया था
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दोनों खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की। आकाश चोपड़ा ने जो रूट के खराब शॉट सेलेक्शन पर भी कई सवाल खड़े किए। वहीं बेन स्टोक्स के रन आउट होने पर भी उन्होंने जमकर खिंचाई की। आकाश चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी में सोचने की आवश्यकता है। अगर जो रूट ने दूसरी पारी में अश्विन की गेंद पर वह खराब शॉट नहीं खेला होता और बेन स्टोक्स भागते वक्त आलस नहीं दिखाते तो विशाखापट्टनम की पिच पर वह 399 रनों का पीछा आसानी से कर लेते। उन्होंने आगे कहा कि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए 10 विकेट लेना आसान नहीं था।
ये भी पढ़े- IPL 2024: मुंबई इंडियंस के कोच पर भड़कीं रोहित शर्मा की पत्नी, कप्तानी जाने से हैं नाराज!
Ast, Mast, Zabardast! 🏏🔥
Gill's stunning century, Crawley's heroic innings, Yashasvi's power-packed knock, and Bumrah stealing the show with his sensational bowling mastery! Watch full episode 👇🏻💥🔗: https://t.co/PU6DIItFTp#INDvsENGTest #CricketTwitter pic.twitter.com/xzOHe6YIFA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 6, 2024
हार के लिए किया धन्यवाद
आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड की हार के बाद उन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर धन्यवाद भी कहा। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने हमारा काम आसान कर दिया था। वरना इस पिच पर 10 विकेट लेना आसान नहीं था। रूट को अपने विकेट की कीमत को समझना पड़ेगा। उन्होंने बेन स्टोक्स के रन आउट पर कहा कि वह विकेट के बीच काफी धीरे दौड़ रहे थे। अगर उन्हें इसके लिए आलसी कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा।
ये भी पढ़े- IND vs ZIM: टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, जानें कब से कब तक खेले जाएंगे मुकाबले
IyeShreyas Iyer takes revenge on Ben Stokes after incredible run out in India vs England 2nd Test#Perletti #ibes #GRAMMYs #хтивийпонеділок #TaylorSwift pic.twitter.com/tQs4E6WJwY
— Ar Sports (@Arsport0) February 6, 2024
दूसरे टेस्ट में बुमराह ने किया था कमाल
भारत के लिए मुश्किल पिच पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजी और स्पिन के लिए अनुकूल मानी जाने वाली पिच पर बुमराह ने पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए थे। बुमराह की गेंदों को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा था। बता दें कि बुमराह ने पहली पारी में 6 बल्लेबाजों को चलता किया था। वहीं दूसरी पारी में बुमराह ने 3 विकेट झटके थे। जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
Jasprit Bumrah, what a champion! Incisive, impactful, influential! The leader of the pack, the mastermind behind an excellent series-levelling win by a depleted Indian side. Yashasvi Jaiswal showcased a hunger for runs that augurs well, and it was wonderful to see Shubman Gill… pic.twitter.com/0m6idqdulA
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 5, 2024