India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इस मैच में फैंस भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर केएस भरत को खिलाने पर काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने यह संकेत दिए थे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल या केएस भरत में से कोई एक विकेटकीपर के तौर पर खेल सकता है। अब केएस भरत को खिलाने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है, चलिए आपको बताते हैं कि केएस भरत को लेकर क्या हैं फैंस के रिएक्शन।
केएस भरत को खिलाने से नाराज हुए फैंस
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में केएस भरत को खिलाने पर फैंस की नाराजगी साफ देखी जा सकती ह। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक यूजर ने लिखा ”केएल भरत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलना चाहिए था”। वहीं एक ने लिखा ”भरत इस मैच में कई महत्वपूर्ण कैच को छोड़ने वाले हैं,” तो एक ने कहा कि यार केएस भरत रिव्यू वेस्ट करेगा, केएल राहुल को विकेटकीपर होना चाहिए था।
KS Bharat, who is a walking wicket, makes our batting look even thinner. I dunno why our great coach didnt continue with KL as both are equally bad keepers
— Cricket Talk (@cric9189) January 25, 2024
---विज्ञापन---
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जड़ा था शतक
भारत और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में केएस भरत ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। भरत ने मुश्किल परिस्थिति में आकार इंडिया-ए के लिए शतक ठोका था, उन्होंने 165 गेंदों पर 116 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी वजह से इंडिया-ए मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रही थी।
KS bharat mistake thread
1. Wasted 1 review— Ben Jones (@its_parvesh_) January 25, 2024
ऐसा रहा है केएस भरत का टेस्ट करियर
केएस भरत के टेस्ट करियर पर नजर डाले तो वह अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। 9 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले केएस भरत अभी तक भारत के लिए 6 टेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने सिर्फ 18.43 की मामूली औसत के साथ 129 रन बनाए हैं। 30 साल के भरत अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में कोई भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जडेजा-अश्विन ने छुआ ‘502’ का मैजिक फिगर, बन गई भारत की सबसे सफल जोड़ी
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया ने बीच सीरीज एक खिलाड़ी को स्क्वॉड से निकाला, क्यों लिया गया ये फैसला?