India vs England 1st Test, Axar Patel Magic Ball: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मेहमान टीम की शुरुआत तेजतर्रार रही लेकिन उसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने कमाल करना शुरू कर दिया। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को फंसाया। उसके बाद अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला। पटेल ने लंच के बाद अंग्रेजों को धूल चटाई। सबसे ज्यादा चर्चा हुई उनकी उस गेंद की जिस पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया और इसे लोगों ने मैजिक बॉल भी कहा।
बेयरस्टो चारों खाने चित
अक्षर पटेल की इस बॉल में बेहतरीन टर्न देखने को मिला। उनके गेंद पिच मिडिल स्टंप पर हुई लेकिन टर्न होने के बाद बेयरस्टो का स्टंप उखाड़ ले गई। इसके बाद बेयरस्टो अपना बैलेंस भी खो बैटे और उनके हाथ जमीन पर आ गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ जिस तरह वह चित हो गए। उनकी इस गेंद का वीडियो काफी जमकर वायरल हो रहा है। इसको लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।
𝗧𝗵𝗮𝘁. 𝗪𝗮𝘀. 𝗔. 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁! ⚡️ ⚡️@akshar2026 with his first wicket of the match 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/liBwODtcrM
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
भारतीय स्पिनर्स का जलवा
भारत के स्पिनर्स ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन से ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। पहले दिन दूसरे सेशन तक इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। इसमें से सात विकेट स्पिनर्स ने झटके। तीन विकेट रवींद्र जडेजा को मिले। जबकि 2-2 विकेट अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने लिए। पहले सेशन में तीन विकेट गिरे थे तो दूसरे सेशन में भारतीय बॉलर्स ने पांच विकेट झटके।
Spins and disturbs the woodwork! 👏 👏
Third success with the ball for @imjadeja 🙌 🙌
Tom Hartley gets out.
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/apUZMIWpbo
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 215 रन था। कप्तान बेन स्टोक्स टी ब्रेक तक 43 रन बनाकर नाबाद थे। इस मैच में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने एकसाथ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और भारत की सबसे सफल जोड़ी बनी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया के सेलेक्शन से फैंस नाराज, एक खिलाड़ी को टीम में लेने पर मच गया बवाल
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: DRS से बचे थे जो रूट, यूजर्स बोले तकनीकी गड़बड़ी या अंपायर की गलती?