World Cup 2023 IND vs BAN: वनडे विश्व कप में आज 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों का ये चौथा मैच है अभी तक टीम इंडिया ने अपने सभी तीन मैच जीते है तो वहीं बांग्लादेश ने तीन में से सिर्फ एक ही मैच जीता है। विश्व कप इतिहास में अभी तक दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से तीन मैचों में भारत और महज एक में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई है।
भारत बांग्लादेश को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्यों कि जिस कदर इस विश्व कप 2 टीमों के साथ उलटफेर हो गया है, ऐसे में बांग्लादेश भी कुछ भी कर सकती है। अगर भारत इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहती है, तो भारतीय टीम एक बार फिर से विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बन जाएगी।
शमी फिर से अनलकी
मोहम्मद शमी को लगातार चौथे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है। जैसा कि एक दिन पहले बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा भी था कि, वह किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहते। वैसा ही टीम के चयन में दिखा है। किसी भी एक्स्ट्रा खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है और विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ रोहित शर्मा उतरे हैं।
ये भी पढ़े:- IND vs BAN World Cup 2023 Live Streaming: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है…
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो, (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।