IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। भारत ने गुरुवार को सांस रोक देने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। इस मैच में एक मौका ऐसा आया, जब रोहित शर्मा की प्लानिंग को नकारते हुए हार्दिक ने खुद की ताकत पर भरोसा किया। मौका 15वें ओवर का था। जानिए इसके बाद क्या हुआ…
15वें ओवर में आखिर हुआ क्या था?
दरअसल, 14 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ( 12) और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (0) क्रीज पर थे। यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंदों में 31 रनों की जरूरत थी।
अभी पढ़ें – बेटे के साथ चायवाले से मिलने पहुंचे ‘भगवान’…सड़क किनारे टोस्ट खाते नजर आए, वीडियो VIRAL
रोहित ने हार्दिक से कही थी ये बात
रोहित ने 15वां ओवर हार्दिक पंड्या को थमाया। इस ओवर से पहले उन्होंने हार्दिक से कहा कि तस्कीन को फुलर या यॉर्क लेंथ गेंद डालो, ताकि वे बाउंड्री स्कोर न कर पाएं, लेकिन रोहित शर्मा की बात को हार्दिक ने नहीं माना और खुद के ताकत पर भरोसा किया।
दरअसल, बारिश के बाद गीली गेंद से यार्कर फेंकना मुश्किल था। रोहित की बात के अनुसार हार्दिक ने पहली बॉल फुल लेंथ में डाली तो चौका गया। इसके बाद हार्दिक ने अपनी ताकत के अनुसार शॉर्ट पिच फेंकना ही उचित समझा। हार्दिक ने रोहित की बात नकारते हुए दूसरी गेंद बाउंसर मारी, जिस पर कोई रन नहीं बना।
बीच ओवर में हार्दिक ने बदला प्लान
अब बारी तीसरी गेंद की थी, जिसे हार्दिक ने शॉर्ट फेंकना चाहा लेकिन वह लेंथ बॉल हो गई, जिस पर तस्कीन ने सिक्स जड़ दिया। इसके बाद हार्दिक ने सिर्फ शॉर्ट बॉल फेंककर ओवर खत्म किया। बची हुई तीन गेंदों में सिर्फ एक रन दिए।
अभी पढ़ें – ICC T20I Rankings: नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बनने पर सूर्यकुमार यादव ने दिया दिल को छू लेने वाला बयान
हार्दिक को खुद की ताकत पर भरोसा था, फायदा भी मिला
15वें ओवर में चौके-छक्के के बावजूद उन्होंने सिर्फ 11 रन ही दिए। कुल मिलाकर यह ओवर टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा। हार्दिक ने बीच ओवर में प्लान बदला और अपनी स्ट्रेंथ पर बॉल फेंकी। जिसका उन्हें फायदा भी मिला। 16वें यानी आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रन चाहिए थे और उन पर दबाव बढ़ गया। इस ओवर में 11 रन ही बने और टीम इंडिया 5 रनों से मैच जीत गई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें